IND vs AUS T20I Series Match Timing: भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को इस सीरीज में 1-2 से हार मिली, लेकिन अब टीम इंडिया के पास इस वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने का शानदार मौका है। अब दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी।
भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.45 से खेले जाएंगे टी20 मुकाबले
भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन अब टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज के मैचों की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.45 बजे से होगी और टॉस का समय दोपहर 1.15 बजे का होगा।
दोनों देशों के बीच पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में होगा जबकि दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा जबकि इस टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा। इस सीरीज का आखिरी मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20आई सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच- 29 अक्टूबर- कैनबरा- भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा मैच
दूसरा टी20 मैच- 31 अक्टूबर- मेलबर्न- भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा मैच
तीसरा टी20 मैच- 2 नवंबर- होबार्ट- भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा मैच
चौथा टी20 मैच- 6 नवंबर- गोल्ड कोस्ट- भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा मैच
पांचवां टी20 मैच- 8 नवंबर- ब्रिस्बेन- भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा मैच
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेष शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
