India T20I Record In Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर 2025 कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जाने वाले टी20 से होगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले इस लेख में टीम इंडिया का कंगारुओं के देश में प्रदर्शन पर एक नजर डालेंगे।

भारत का टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड अच्छा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 11 में जीत हासिल की है, जबकि छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि मेलबर्न में 23 नवंबर 2018 को खेला गया टी20 मैच बेनतीजा रहा था। इस तरह भारत का टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया में सक्सेस रेट 64.70% है।

भारत का ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशल में प्रदर्शन (ओवरऑल)

टीमकब से कब तकमैचजीतेहारेटाईबेनतीजाउच्चतम
स्कोर
न्यूनतम
स्कोर
भारत2008-2022181160120074

भारत ने 17 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में खेला था पहला टी20 मैच

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टी20 मैच एक फरवरी 2008 को खेला था। मेलबर्न में खेले गए उस मैच में भारत को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में भारत की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी।

फरवरी 2012 में भारत को मिली थी पहली टी20 जीत

भारत को टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत तीन फरवरी 2012 को मिली थी। वह मैच भी मेलबर्न में खेला गया था। उस मैच में भी भारत की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। भारत को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य मिला था।

रविंद्र जडेजा रहे थे प्लेयर ऑफ द मैच

भारत ने 19.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया था। मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने उस मैच में 60 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग ने 16 गेंद में 23 और विराट कोहली 24 गेंद में 31 रन बनाए थे। एमएस धोनी 18 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे थे। रविंद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। उन्होंने तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया था। ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को रन आउट करने में भी रविंद्र जडेजा की भूमिका थी।

भारत का ऑस्ट्रेलिया में सर्वोच्च स्कोर: 200/3

भारत का टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया में सर्वोच्च स्कोर 200/3 है। भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 31 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए यह स्कोर बनाया था। भारत को जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य मिला था।

भारत का ऑस्ट्रेलिया में न्यूनतम स्कोर: 74/10

इस फॉर्मेट में भारत का ऑस्ट्रेलिया में न्यूनतम स्कोर 74/10 (17.3 ओवर) है। मेलबर्न में एक फरवरी 2008 को खेले गए उस मैच में भारत के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। ऑस्ट्रेलिया नाथन ब्रैकन ने 3 और एडम वोग्स ने 2 विकेट लिए थे।

भारत का ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशल में प्रदर्शन (मैच के नतीजे समेत)

टीमपरिणामजीत का अंतरटॉसविपक्षी टीममैदानतारीख
भारतहारा9 विकेटजीताऑस्ट्रेलियामेलबर्न1 फरवरी 2008
भारतहारा31 रनजीताऑस्ट्रेलियासिडनी1 फरवरी 2012
भारतजीता8 विकेटहाराऑस्ट्रेलियामेलबर्न3 फरवरी 2012
भारतजीता37 रनहाराऑस्ट्रेलियाएडिलेड26 जनवरी 2016
भारतजीता27 रनहाराऑस्ट्रेलियामेलबर्न29 जनवरी 2016
भारतजीता7 विकेटहाराऑस्ट्रेलियासिडनी31 जनवरी 2016
भारतहारा4 रनजीताऑस्ट्रेलियाब्रिसबेन21 नवंबर 2018
भारतबेनतीजा———जीताऑस्ट्रेलियामेलबर्न23 नवंबर 2018
भारतजीता6 विकेटहाराऑस्ट्रेलियासिडनी25 नवंबर 2018
भारतजीता11 रनहाराऑस्ट्रेलियाकैनबरा4 दिसंबर 2020
भारतजीता6 विकेटजीताऑस्ट्रेलियासिडनी6 दिसंबर 2020
भारतहारा12 रनजीताऑस्ट्रेलियासिडनी8 दिसंबर 2020
भारतजीता4 विकेटजीतापाकिस्तानमेलबर्न23 अक्टूबर 2022
भारतजीता56 रनजीतानीदरलैंड्ससिडनी27 अक्टूबर 2022
भारतहारा5 विकेटजीतासाउथ अफ्रीकापर्थ30 अक्टूबर 2022
भारतजीता5 रनहाराबांग्लादेशएडिलेड2 नवंबर 2022
भारतजीता71 रनजीताजिम्बाब्वेमेलबर्न6 नवंबर 2022
भारतहारा10 विकेटहाराइंग्लैंडएडिलेड10 नवंबर 2022

‘अगर अभिषेक शर्मा फॉर्म में हैं तो हेजलवुड आउट ऑफ फॉर्म’, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज से पहले अभिषेक नायर की भविष्यवाणी