India Beat Australia in 3rd T20I: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया और दूसरे मैच में मिली हार का बदला लेते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर करवा लिया। इस मैच में भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने अहम पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अर्शदीप सिंह ने जीता जिन्हें पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था।

इस मैच में भारत ने टॉस जीता था और ऑस्ट्रेलिया से बैटिंग के लिए कहा था। इसके बाद मेजबान टीम ने टिम डेविड की तूफानी 38 गेंदों पर 74 रन और मार्कस स्टोइनिस की 39 गेंदों पर 64 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। इसके जबाव में भारत ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

गिल के विकेट पर सारा का रिएक्शन वायरल, होबार्ट में मैच देखने पहुंची सचिन की लाडली

अर्शदीप सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 जबकि शिवम दुबे ने एक विकेट लिए।

भारत का ऑस्ट्रेलिया में बड़ा कारनामा, होबार्ट में 187 रन चेज कर बनाया खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे बेहतरीन बैटिंग की और उन्होंने 23 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। संजू सैमसन की जगह टीम में मौका दिए जाने के बाद जितेश शर्मा ने भी अपने हाथ दिखाए और 13 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाकर सुंदर का पूरा साथ दिया।

इससे पहले भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए और आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों पर 24 रन की तेज पारी खेली तो वहीं तिलक वर्मा ने 26 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल की भी बैटिंग अच्छी रही और उन्होंने 12 गेंदों पर 17 रन बनाए।

Ranji Trophy: पहले सेंचुरी फिर दोहरा शतक; टेस्ट टीम से बाहर किए गए बैटर ने सेलेक्टर्स से पूछा- अब क्या करेंगे