हर्षित राणा के चयन को लेकर पिछले कुछ समय से काफी सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार उनका और हेड कोच गौतम गंभीर का नाम सुर्खियों में रहता है। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर भी यह सवाल लगातार उठते रहे। मगर वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने चार विकेट लेकर सभी की बोलती बंद कर दी। उसके बाद टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के पांच विकेट 49 रन पर गिरने के बाद उन्होंने 35 रन की पारी खेली।
हर्षित राणा ने अभिषेक शर्मा के साथ भारतीय पारी को संभाला और 125 रन तक सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की। उन्होंने 33 गेंदों पर 35 रन बनाए और छठे विकेट के लिए अभिषेक के साथ 56 रन की साझेदारी की। उन्होंने इस पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। इसी दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का भी लगाया जिससे गौतम गंभीर के चेहरे पर हंसी आ गई।
104 मीटर के छक्के से खुश हुए गंभीर
हर्षित राणा ने मार्कस स्टाइनिस के ऊपर एक बेहतरीन छक्का लगाया और इसकी दूरी थी 104 मीटर। हर्षित का यह छक्का देख डगआउट में बैठे कोच गौतम गंभीर भी खुश हो गए। जैसे हर्षित राणा ने हिट लगाया वैसे ही कैमरा गंभीर की तरफ गया और वह मुस्कुराते नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
भारतीय बल्लेबाजों का फ्लाप प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाज दूसरे टी20 में बुरी तरह फ्लाप साबित हुए। हर्षित और अभिषेक के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया। इन दोनों के अलावा किसी ने दहाई का आंकड़ा तक नहीं छुआ। इन दोनों ने मिलकर 125 में से 103 रन बनाए। तीन रन एक्स्ट्रा थे और बाकी 19 रन सभी 9 भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर बनाए। संजू सैमसन (2), शुभमन गिल (5), शिवम दुबे (4), अक्षर पटेल (7), तिलक वर्मा (0) कोई भी क्रीज पर टिक नहीं सका।

