भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले को देखने के लिए हजारों संख्या में फैंस पहुंचे। कई सेलिब्रिटी भी इस महामुकाबले का साक्षी बनने पहुंचे। खिलाड़ियों का परिवार भी टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे थे। अनुष्का शर्मा से लेकर अथिया शेट्टी, रिवाबा, रितिका सभी स्टैंड्स में नजर आई। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने कुछ ऐसा कहा जिसके कारण उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

हरभजन सिंह ने दिया विवादित बयान

भारतीय टीम की बल्लेबाजी चल रही थी। केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी स्क्रीन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी को दिखाया गया जो कि आपस में बातचीत कर रही थीं। हरभजन सिंह ने कहा, ‘मैं ये सोच रहा था कि बात क्रिकेट की हो रही या फिल्मों की, क्योंकि क्रिकेट के बारे में तो जानता नहीं कितनी समझ होगी।’

हरभजन सिंह को किया गया ट्रोल

कई लोगों ने हरभजन सिंह से माफी मांगना को कहा। फैंसका कहना था हरभजन को नेशनल टीवी पर इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी। इसके अलावा कुछ ने हरभजन सिंह को याद दिलाया कि उनकी पत्नी भी एक्ट्रेस है।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता छठा खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर विश्व कप जीता ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को छह विकेट से हराकर अभूतपूर्व छठी बार आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता। 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में तीसरा विश्व कप जीतने की उम्मीद थी।