बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस बीच पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को चेताया है। उन्होंने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया को हल्के में न लेने की नसीहत दी है। बाएं हाथ के ओपनर ने 2001 के कोलकाता टेस्ट का उदाहरण दिया। भारतीय टीम ने स्टीव वॉ की अगुआई वाली टीम के खिलाफ शानदार वापसी की थी। वीवीएस लक्ष्मण (281) और राहुल द्रविड़ (180) ने पांचवें विकेट के लिए 376 रनों की शानदार साझेदारी के बदौलत ऐसा हुआ था।

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “आपको याद होगा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने दोहरा शतक जड़ा था, जब भारत लड़खड़ाया था। एक खिलाड़ी ने 280 (281) का स्कोर बनाया और दूसरे ने फॉलोऑन के बाद 150 (180) का स्कोर बनाया और भारत सीरीज जीत गया। ऐसी चीजें हुई हैं। इसलिए आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते, लेकिन तकनीकी रूप से, बहुत दिक्कत है।”

भारत 4-0 से जीतेगा यह कहना जल्दबाजी होगी

गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि भारत 4-0 से जीतेगा यह कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, “मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि 4-0 होगा क्योंकि इस ड्रेसिंग रूम में स्टीव स्मिथ, लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा जैसे खिलाड़ी है, डेविड वार्नर के नहीं खेलने पर बल्लेबाजी इन तीन खिलाड़ियों पर बेहद निर्भर होगी।”

बल्लेबाजों को डिफेंस नहीं सिखा सकते

गौतम गंभीर ने यह भी कहा, ” मेरा मानना है कि अब आप इन बल्लेबाजों को डिफेंस नहीं सिखा सकते। अगर आप सीरीज के बीच में अपनी तकनीक में सुधार करने की कोशिश करते हैं, तो आप 260 और 120 रन भी नहीं बना पाएंगे। केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन ही ऑस्ट्रेलिया को वापसी करने में मदद कर सकता है न कि सामूहिक प्रदर्शन।” बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।