देवेंद्र पांडे। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ‘व्यक्तिगत कारणों’ से मंगलवार (26 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आएंगे, लेकिन 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने सोमवार को इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “गंभीर ने हमें सूचित किया है कि वह स्वदेश लौटेंगे और दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है और बीसीसीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।”
भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट टेस्ट मैच खेलने के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी। पिंक बॉल टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है। गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में, भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी दिलीप कप्तान रोहित शर्मा के परामर्श से प्रशिक्षण सत्रों की देखरेख करेंगे। रोहित शर्मा रविवार 24 नवंबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे रोहित शर्मा को सोमवार को पर्थ में अभ्यास सत्र में देखा गया।
रोहित शर्मा की पिंक बॉल से प्रैक्टिस
ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व ओपनर बल्लेबाज और फॉक्स कमेंटेटर डेविड वार्नर ने रोहित शर्मा की प्रैक्टिस की जानकारी देते हुए कहा, “और अभी लंच ब्रेक के दौरान नेट्स पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो अभी-अभी देश में आए हैं। वह नेट्स में अपने साथी देशवासियों के खिलाफ अच्छे दिख रहे हैं। 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले गुलाबी गेंद टेस्ट मैच से पहले हमने कुछ भारतीय तेज गेंदबाजों को कप्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए देखा है। जैसा कि हमने अभी देखा कि मुकेश कुमार ने एक अच्छी गेंद फेंकी। लेकिन कप्तान को यहां देखना शानदार है और हम उन्हें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर फिर से मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हैं।”
IPL 2025: कौन हैं प्रियांश आर्या? दिल्ली प्रीमियर लीग में ठोके 600 रन, पंजाब ने 3.8 करोड़ में खरीदा
1-0 की बढ़त
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 0-3 से क्लीन स्वीप के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम पर काफी दवाब था। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 395 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।