अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। मौजूदा आईसीसी इवेंट में कई खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया है। जिसमें अंगक्रिश रघुवंशी, राज बावा, विक्की ओस्टवाल, यश धुल और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीग विली के नाम शामिल हैं।

वहीं अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में 24 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजेय है। दोनों टीमों के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल 7 मैच खेले गए हैं, जहां टीम इंडिया ने 5 और कंगारू टीम ने दो में जीत दर्ज की है। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टूर्नामेंट में भारत पिछले 24 सालों से एक भी मुकाबला नहीं हारा है।

1998 में आखिरी बार कंगारू टीम ने भारत को हराया था। 1998 के बाद इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए और सभी में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। नॉकआउट मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।

दूसरे सेमीफाइनल में इन टॉप-5 परफॉर्मर्स पर होंगी नजरें

अंगक्रिश रघुवंशी

भारतीय अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी ने क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 44, आयरलैंड के खिलाफ 79 रन और यूगांडा के खिलाफ 144 रन की पारियां खेलकर खुद को साबित किया है। कंगारुओं के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन पर सभी की नजरें होंगी। वह अभी तक टूर्नामेंट में 4 मैच खेलकर 272 रन बना चुके हैं। टॉप स्कोरर की सूची में वह चौथे स्थान पर हैं।

विक्की ओस्टवाल

मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप के 4 मैचों में 9 विकेट लेकर विक्की ओस्टवाल भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 रन देकर 5 विकेट उन्होंने झटके थे। क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने भारत की एकतरफा जीत में 2 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बाएं हाथ के इस ऑर्थोडॉक्स भारतीय स्पिनर पर सभी की नजरें होंगी।

राज बावा

भारतीय अंडर-19 टीम के ऑलराउंडर राज बावा ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया है। मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जहां 4 विकेट लिए थे वहीं आयरलैंड के खिलाफ 42 रनों की पारी भी खेली थी। यूगांडा के खिलाफ उन्होंने 108 गेंदों पर 162 रन बनाकर सभी को खासा प्रभावित किया था। वह 4 मैचों में 217 रन बना चुके हैं। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

टीग विली

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज टीग विली ने अंडर-19 वर्ल्ड 2022 में अभी तक 4 मैचों में 264 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा है। वह कंगारू टीम के टॉप स्कोरर हैं और पूरी लीग के हिसाब से वह पांचवे स्थान पर हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में विली के ऊपर सभी की नजरें टिकी होंगी और यह देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज उनसे कैसे पार पाते हैं।

यश ढुल

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल इस सीजन में हालांकि कम मुकाबले खेले हैं। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद वह दोबारा वापसी कर चुके हैं। संक्रमित होने से पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वर्ल्ड कप में 82 रनों की पारी भी खेली थी। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ वह 20 रन बनाकर नाबाद थे। सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान पर सभी की नजरें होंगी कि वह कप्तानी के साथ-साथ कैसी बल्लेबाजी करते हैं।