World Cup 2023, India vs Australia Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 में इतिहास रचा। उसने 19 नवंबर 2023 की रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को 6 विकेट से हराकर छठी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 विश्व चैंपियन बन चुका है।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों के दिल भी टूट गए। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में भी भारत को एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में हराया था। तब रिकी पोंटिंग के हाथों टीम की कमान थी। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तेज लेकिन खराब हुई थी, उसने 47 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच 35.5 ओवर में 192 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। ट्रैविस हेड 120 गेंद में 137 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 4 छक्के लगाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
इससे पहले भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे अधिक 66 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 54 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा ने 31 गेंद में 47 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए।
पैट कमिंस और हेजलवुड को 2-2 सफलता मिली। एडम जम्पा और मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लाइव स्कोर और बॉल-टू-बॉल कमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।
ICC Cricket World Cup, 2023
India
240 (50.0)
Australia
241/4 (43.0)
Match Ended ( Day – Final )
Australia beat India by 6 wickets
IND vs AUS Final: भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को और ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई।
टीम इंडिया को 76 के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया है। रोहित शर्मा 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित ने अपना विकेट गंवाया। ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर ट्रैविस हेड ने पीछे की ओर भागते हुए शानदार कैच पकड़ा। रोहित ने आउट होने से पहले 31 गेंद में 47 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। पावरप्ले खत्म होने के बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 80 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।
विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क के ओवर में लगातार 3 चौके जड़े दिए। 7वें ओवर में कोहली के 3 चौके समेत कुल 14 रन आए। 7 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन है। रोहित शर्मा 34 पर और विराट कोहली 16 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को एकमात्र झटका शुभमन गिल (4) के रूप में लगा है।
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को दूसरा झटका लगा। मिचेल स्टार्क की गेंद पर एडम जम्पा ने शुभमन गिल का मिड ऑन पर शानदार कैच लपका। मिचेल की यह गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल थी। शुभमन गिल ने शॉर्ट ऑर्म पुल लगाने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग खराब हुई और शॉट को ऊंचाई नहीं मिली और मिड ऑन पर जम्पा ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। गिल 7 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए।
विश्व कप फाइनल में भारत को पहला झटका 30 के स्कोर पर 5वें ओवर में ही लग गया है। शुभमन गिल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मिचेल स्टार्क ने गिल का विकेट लिया। गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 13 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। शुभमन गिल को इस दौरान एक जीवनदान मिला। रोहित शर्मा ने हेजलवुड के पहले ओवर में 2 चौके जड़ दिए।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी का आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर डाला। पहले ओवर में सिर्फ 3 रन स्कोरबोर्ड पर लगे हैं। पहले ही ओवर से ऑस्ट्रेलिया की कमाल की फील्डिंग देखने को मिली।
गृहमंत्री अमित शाह वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं। साथ में उनकी पत्नी भी हैं। पीएम मोदी शाम को स्टेडियम आएंगे। इस मैच में भारत की पहले बल्लेबाजी है। पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
Indian Airforce performs air show at Narendra Modi Stadium. ???pic.twitter.com/FubcAKxpD3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर अहमदाबाद में लोगों की भारी भीड़ है। सड़कों पर ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा है और इसी ट्रैफिक में पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान फंस गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि वह कॉमेंट्री के लिए स्टेडियम जा रहे थे, लेकिन हैवी ट्रैफिक में मैं फंस गया हूं और स्टेडियम पहुंचने का इंतजार नहीं हो रहा।
The whole world is coming to Ahmedabad ❤️. But badly stuck in traffic. First air traffic now on the road. Can’t wait to reach the ground. #INDvsAUSfinal
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 19, 2023
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत देखने के लिए कोहली की पत्नी अनुष्का, रोहित की पत्नी रितिका, जडेजा की पत्नी रिवाबा, केएल राहुल की पत्नी आथिया और अश्विन की पत्नी प्रीति स्टेडियम पहुंची हैं।
Anushka, Athiya, Ritika, Rivaba and Prithi have arrived at the Narendra Modi Stadium. pic.twitter.com/0i9olTua45
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानि कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। टॉस के वक्त रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी ही चाहते थे। रोहित ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
टॉस से ठीक पहले दिनेश कार्तिक ने भविष्यवाणी की है कि आज का मुकाबला हाई स्कोरिंग नहीं रहेगा। अगर ओस आती है तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीत के लिए बेहतर अनुकूल है, लेकिन दोनों टीमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चाहेंगी।
Not a high scoring game
— DK (@DineshKarthik) November 19, 2023
Team batting second if dew around is better suited for a win
Though interestingly both teams might bat first I feel
Big game . Put runs on board #CricketWorldCup pic.twitter.com/1uDVusZYPa
वर्ल्ड कप फाइनल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को स्टेडियम पहुंचेंगे। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने मीडिया को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आज के ऐतिहासिक मुकाबले के लिए सुरक्षा व्यवस्था एकदम स्मूथ चल रही है। पीएम मोदी शाम को यहां आएंगे।
#WATCH | Gujarat: Ahmedabad Police Commissioner GS Malik says, "Today is a historic World Cup final match between India and Australia. There is a huge crowd but everything is going smoothly. PM Modi will come here in the evening…"#ICCWorldCup2023 #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/iN382vyqnt
— ANI (@ANI) November 19, 2023
महाराष्ट्र के पुणे में क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के पोस्टर पर दूध से अभिषेक किया है। देशभर में भारत की जीत की दुआ की जा रही है। भारतीय टीम फाइनल मैच के लिए स्टेडियम पहुंच गई है।
#WATCH | Pune, Maharashtra | Indian Cricket fans offer milk to posters of Virat Kohli and Rohit Sharma
— ANI (@ANI) November 19, 2023
India will take on Australia in the final of #ICCCricketWorldCup today. #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/KVKJO2XwyB
वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ने के लिए टीम इंडिया होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हो गई है। टीम बस में खिलाड़ी तो वहीं उनकी पत्नियां अलग से गाड़ी में स्टेडियम के लिए रवाना हुई हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दो बजे शुरू होगा।
#WATCH | Gujarat: Indian Cricket Team leaves for Narendra Modi Stadium in Ahmedabad for the ICC Cricket World Cup final match against Australia. pic.twitter.com/OVAjZRXwjk
— ANI (@ANI) November 19, 2023
वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए श्रीनगर में हजरत सैयद याकूब साहिन की पवित्र दरगाह पर स्थानीय लोगों ने विशेष प्रार्थना की। वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। मैच 2 बजे शुरू होगा।
#WATCH | J&K: Special prayers being offered at the revered shrine of Hazrat Syed Yaqoob Sahin in Srinagar for team India's victory in the ICC World Cup final match against Australia. pic.twitter.com/zbpA4iwAGO
— ANI (@ANI) November 19, 2023
वर्ल्ड कप फाइनल के लिए मोहम्मद शमी की मां ने अपने बेटे के लिए दुआ मांगी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि अल्ला ताला आज उनके बेटे को कामयाबी दे। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा वर्ल्ड जीतकर लाएगा। बता दें कि शमी इस विश्व कप में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट चटकाए थे।
#WATCH | Amroha, UP: Ahead of the ICC Cricket World final match, Cricketer Mohammed Shami's mother Anjum Ara says, "He is making the country proud. May the almighty make him successful so that he can bring the World Cup home…" pic.twitter.com/p4PwhFfmkU
— ANI (@ANI) November 19, 2023
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर रहा है कि जब एक टीम में ऐसे शानदार खिलाड़ी फाइनल में आते हैं तो जीत निश्चित होती है। फाइनल से पहले टीम इंडिया को अग्रिम बधाई। मुझे पता है कि आज हम जरूर जीतेंगे, क्योंकि 140 करोड़ हिंदुस्तानी अपनी टीम के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। टीम इंडिया को मेरी शुभकामनाएं।
#WATCH ICC विश्व कप | अभिनेता सोनू सूद ने कहा, "अग्रिम बधाई, टीम इंडिया…मुझे पता है कि जब ऐसे शानदार खिलाड़ी फाइनल में आते हैं, तो जीत निश्चित है। पूरा देश, 140 करोड़ लोग आपकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, सच्चे दिल से की गई प्रार्थना खाली नहीं जाती। टीम इंडिया,… pic.twitter.com/G62D5CYwSj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2023
वर्ल्ड कप फाइनल के लिए एक्टर रणवीर कपूर और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। रणवीर के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे स्टेडियम में नजर आएंगे।
#WATCH | Mumbai: Actors Ranveer Singh and Deepika Padukone leave for Ahmedabad to watch the ICC World Cup final match between India and Australia. pic.twitter.com/0HMRPsxr8V
— ANI (@ANI) November 19, 2023
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी विश्व कप का फाइनल देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पर उर्वशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने पेरिस में इस ट्रॉफी को लॉन्च किया था, लेकिन उस फीलिंग्स के आगे आज की फीलिंग्स कुछ भी नहीं है। आज यह ट्रॉफी हम जीत गए तो उसकी खुशी अलग होगी। उर्वशी ने कहा कि मुझे यकीन है कि यह ट्रॉफी भारत ही जीतेगा।
Visuals of fans gathering outside Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Gujarat. The World Cup final between India and Australia would be played later today at the Narendra Modi Stadium.#INDvsAUSfinal #ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/B6JLCURoBH
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
वर्ल्ड कप फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा है। भीड़ इतनी कि पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। यह नजारा मैच से 3 घंटे पहले का है। वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 बजे से खेला जाएगा।
Visuals of fans gathering outside Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Gujarat. The World Cup final between India and Australia would be played later today at the Narendra Modi Stadium.#INDvsAUSfinal #ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/B6JLCURoBH
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेज़लवुड
बेंच: सीन एबट, मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बेंच: आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर देखने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां टीम को शुभकामनाएं देने आया हूं, उम्मीद है कि आज हम शामल को ट्रॉफी उठाएंगे। सभी को इस दिन का इंतजार था। बता दें कि सचिन के अलावा सौरव गांगुली भी एक दिन पहले ही अहमदाबाद पहुंच गए थे।
#WATCH पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं। उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे…सब इस दिन की राह देख रहे थे।"#ICCMensCricketWorldCup2023 https://t.co/t8JbPQIYU5 pic.twitter.com/4oPjylYFuo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के लिए फैंस ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। भारत की जीत के लिए देशभर में दुआएं और प्रार्थनाएं की जा रही हैं।
VIDEO | Fans offer prayers at Ramanathaswamy Temple in Rameswaram, Tamil Nadu praying for Team India's win in World Cup final.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
The World Cup final will be played between India and Australia at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Gujarat later today.#INDvsAUSfinal… pic.twitter.com/ptZ197vOKo
देशभर में टीम इंडिया की जीत की दुआएं हो रही हैं। यह वीडियो वाराणसी का है, जहां फैंस ने भारत की जीत के लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन किया। फैंस ने घाट पर खिलाड़ियों की तस्वीर लेकर पूजा अर्चना की। वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
VIDEO | Fans in Varanasi, Uttar Pradesh organise special prayers for Team India's victory in World Cup final against Australia.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
The World Cup final will be played at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Gujarat later today.#INDvsAUSfinal #ICCCricketWorldCup pic.twitter.com/0QOqM3cr6j
भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने हैं। इससे पहले 2003 में दोनों के बीच विश्व कप का फाइनल हुआ था। वहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 125 रन से मात दी थी। दोनों टीमें आखिरी बार इसी वर्ल्ड कप के 5वें लीग मैच में आमने-सामने हुई थीं। तब मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। इस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 150 वनडे खेले गए हैं। भारत ने 57 और ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते। 10 मैच बेनतीजा रहे। विश्व कप के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच कुल 13 मैच हुए हैं, जिसमें से 8 ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार भारत ने जीते हैं।
