IND vs AUS 3rd t20i Dream11 Team Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मेन इन ब्लू 2-0 से आगे है। यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन और रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम की निगाहें तीसरा टी20 जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम भी युवा है। वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बाद से सीनियर खिलाड़ी आराम कर रहे हैं। पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर सहित कई क्रिकेटर इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं तो ट्रेविस हेड पहले 2 टी20 में नहीं खेले हैं। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के हीरो हेड की तीसरे टी20 में इनकी वापसी हो सकती है। जोस इंग्लिस ने पहले टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था।

स्टीव स्मिथ इस सीरीज में ओपनिंग कर रहे हैं

स्टीव स्मिथ इस सीरीज में ओपनिंग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वह छाप नहीं छोड़ सके हैं। पहले टी20 में उन्होंने अर्धशतक लगाया, लेकिन उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की। गुवाहाटी में फैंस को रोमांचक मैच की उम्मीद है। इससे पहले जान लेते है ड्रीम 11 के लिए फैंटसी टीम। इस खबर में हम फैंटसी 11 के लिए 2 टीमों का सुझाव दे रहे हैं। इन खिलाड़ियों को लेकर टीम बनाया जा सकता है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 ड्रीम 11 के लिए टीम-1

विकेटकीपर- इशान किशन

बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, ट्रैविस हेड और रिंकू सिंह (उपकप्तान)

ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान) और मार्कस स्टोइनिस

गेंदबाज- रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 ड्रीम 11 के लिए टीम-2

विकेटकीपर- जोश इंगलिस

बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह

ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान) और अक्षर पटेल

गेंदबाज- एडम जम्पा, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।