India vs Australia, ODI Series: एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार असफल हो रहे सूर्यकुमार यादव का दिनेश कार्तिक ने बचाव किया है। दिनेश कार्तिक का कहना है कि सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में चार नंबर पर अब तक सिर्फ 2 एकदिवसीय मुकाबलों में ही बल्लेबाजी की है। इससे पहले वह इस नंबर पर लगातार नहीं खेले थे। ऐसे में उन्हें और मौके मिलने चाहिए।
वैसे ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 में कुल 8 वनडे खेले हैं। इसमें से सूर्यकुमार यादव को 6 मैच में खेलने का मौका मिला। इनमें सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।
सूर्यकुमार यादव 6 वनडे की 5 पारियों में सिर्फ 9.80 के औसत से 49 रन ही बना पाए हैं। सूर्यकुमार यादव 2021 से अब तक 22 वनडे खेल चुके हैं। इसकी 20 पारियों में 25.47 के औसत से 433 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं।
अब आइए जानते हैं कि दिनेश कार्तिक ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा। दिनेश कार्तिक ने कहा कि एकदिवसीय मैचों में सूर्यकुमार यादव के चयन पर चर्चा का कोई मतलब ही नहीं है और दाएं हाथ के बल्लेबाज को 50 ओवर में नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, ‘वनडे में सूर्यकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता है। वह टी20 में भी उन दो गेंदों पर आउट हो जाते। ऐसा नहीं है कि वनडे होने के कारण वह आउट हो रहे हैं। यह उच्च गुणवत्ता वाली गेंदबाजी है, चाहे प्रारूप कोई भी हो।’
कार्तिक ने कहा, ‘उन्होंने (सूर्यकुमार यादव) 4 नंबर पर अभी दो वनडे खेले हैं। इससे पहले वह लगातार नहीं खेले थे। श्रेयस अय्यर पसंदीदा नंबर 4 थे और सही भी थे और सूर्या (Suryakumar Yadav) बैक-अप विकल्प थे। यहां हमें सूर्या का सपोर्ट करने की जरूरत है।’
दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘मुझे यह देखना है कि क्या वे सूर्या से सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिए एक अलग स्थान पर फिट कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हार्दिक को ऊपर के नंबर पर बल्लेबाजी करने में मजा आता है, इसलिए क्या उन्हें नंबर 4 पर और सूर्य को छठे स्थान पर भेजने की संभावना है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब आप उसे 15-18 ओवर देते हैं, तो वह जिस तरह से खेल का रुख मोड़ने में सक्षम होता है, वह बहुत अच्छा होता है।’
दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘…और इस बात की परवाह किए बिना कि सर्कल के अंदर 5 या 4 क्षेत्ररक्षक हैं, वह अपनी इच्छा से बाउंड्री मार सकता है। जब आप सूर्या को कम ओवर, 14-18 ओवर देते हैं, तो वह अपने सर्वश्रेष्ठ पर होता है।’