भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव पर होगी, जिन्हें चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह नंबर 4 पर मौका मिलना तय है। सिर्फ 48 टी20 में 3 शतक जमाने वाले 32 साल के इस बल्लेबाज का बल्ला वनडे क्रिकेट में नहीं चला है। उनका 20 मैच की 18 पारियों में सिर्फ 28.86 का औसत से सिर्फ 433 रन बनाए हैं। वहीं श्रेयस अय्यर ने 42 मैच की 38 पारी में 46.60 के औसत से 1631 रन बनाए हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह चोटिल रह रहे हैं और वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर यह टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है।
श्रेयस अय्यर ने पिछली 20 पारियों में 40.9 के औसत 818 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि, साल 2023 में उन्होंने 3 वनडे में 31.33 के औसत से 94 रन बनाए हैं। साल 2022 में उन्होंने 17 मैचों की 15 पारियों में उन्होंने 55.69 के औसत से 724 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़े। अब चोट उनके लिए परेशानी का सबब है।
श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से परेशान
श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में नहीं खेल पाए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भी नहीं खेले। आखिरी मैच में उनकी यह चोट फिर उबर आई। इसके कारण वह बल्लेबाजी नहीं कर पाए। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की परेशानी बढ़ गई है। वह टीम के कप्तान हैं और इस साल लीग से बाहर हो सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने को मिला था
वहीं सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर के स्थान पर खेलने को मिला था। उन्होंने अपनी दो पारियों में 31 और 14 रन बनाए। टी20 क्रिकेट के बेहतरीन प्रदर्शन को वह वनडे में नहीं दिखा पा रहे हैं। वह टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने 48 मैचों की 46 पारियों में 46.52 के औसत से 1675 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 175.76 रहा है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।
सूर्यकुमार यादव को वनडे में खुद को साबित करने का फिर मिलेगा मौका
सूर्यकुमार यादव ने 20 वनडे में 28.86 के औसत से 433 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े हैं। 64 उनका सर्वोच्च स्कोर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर के न होने पर सूर्यकुमार यादव को तीनों मैचों में मौका मिलेगा। इस दौरान उन्हें खुद को साबित करना होगा। साल 2023 में 4 वनडे में उन्होंने 16.33 के औसत से सिर्फ 49 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 31 है।