भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टस्ट मैच है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में 180 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने बेबस नजर आए। भारत ने यहां अनचाहा रिकॉर्ड भी बना डाला।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2nd Test मैच – लाइव क्रिकेट स्कोर, फुल स्कोरकार्ड

मिचेल स्टार्क ने लिए 6 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 48 रन देकर छह विकेट चटकाए जबकि स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस ने दो-दो विकेट हासिल किए। भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। लोकेश राहुल ने 37 जबकि शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली।

भारत का अनचाहा रिकॉर्ड

यह पहला मौका है जब डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टीम 200 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई है। अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में 202, 259/9 और 244 रन बने थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहली पारी में 442/8, 589/3, 473/9 और 511/7 का स्कोर बनाया है।

पहली ही गेंद पर आउट हुए यशस्वी जायसवाल

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली ही गेंद पर भारत मे यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया जो स्टार्क की सीधी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। भारत एक विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था। इसी समय स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज राहुल (64 गेंद पर 37 रन) और विराट कोहली (आठ गेंद पर सात रन) को जल्दी-जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कर दिया। इसके बाद गिल भी एलबीडब्ल्यू हो गए।

भारत ने इस बीच 12 रन पर तीन विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर एक विकेट पर 69 रन से चार विकेट पर 81 रन हो गया। दूसरे सेशन के अपने दूसरे ही ओवर में बोलैंड ने अंदर आती गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (23 गेंद में तीन रन) को एलबीडब्ल्यू किया। ऋषभ पंत (35 गेंद में 21 रन) ने एक बार फिर आक्रामक तेवर दिखाए लेकिन कमिंस की बाउंसर पर मार्नस लाबुशेन को आसान कैच दे बैठे।

पर्थ में पदार्पण टेस्ट में प्रभावित करने वाले रेड्डी (54 गेंद में 42 रन, तीन छक्के, तीन चौके) ने रविचंद्रन अश्विन (22 गेंद में 22 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े। स्टार्क ने अंदर की ओर स्विंग होती गेंद पर अश्विन को पगबाधा किया और फिर इसी ओवर में हर्षित राणा (00) को बोल्ड किया। कमिंस ने भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (00) को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराके भारत को नौवां झटका दिया जबकि इसके बाद रेड्डी भी स्टार्क की गेंद को हवा में लहराकर ट्रेविस हेड को कैच दे बैठे जिससे भारतीय पारी का अंत हुआ।