भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कंगारू टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले ही 2-0 से पीछे चल रही है। खिलाड़ियों का चोटिल होना उसके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर कोहनी में चोट के कारण बाकी के दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वह चोट से उबरने के लिए सिडनी लौटेंगे, लेकिन 3 मैचों की वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद लगने के बाद डेविड वॉर्नर की बाईं कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। दो ओवर बाद उनके हेलमेट पर गेंद लगी और बाद में वह कनकशन के कार टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। मैट रेनशॉ को उनकी जगह खेलने का मौका मिला था। शुरू में लगा था कि उनकी कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर इतना मामूली है कि इंदौर में खेल सकते हैं, लेकिन अब वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

कंगारू टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान

पैट कमिंस की अगुआई वाली कंगारू टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन चोटिल होने के कारण पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए। इसके बाद सोमवार को जोश हेजलवुड चोट लगने के कारण दौरे से ही बाहर हो गए। सोमवार की रात तक वॉर्नर तीसरा टेस्ट खेलने की कोशिश करने और भारत में रहने का सोच रह थे, लेकिन टेस्ट के बाद वह आखिरी दो टेस्ट से बाहर हो गए और वे अपने परिवार के साथ घर लौटेंगे।

ट्रैविस हेड करेंगे ओपनिंग

ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वॉर्नर के कवर के तौर पर किसी बल्लेबाज को टीम में शामिल करेगी इसकी संभावना काफी कम है। ट्रैविस हेड ने दिल्ली में दूसरी पारी में वॉर्नर की जगह ओपनिंग की थी। वह इंदौर में भी ओपनिंग कर सकते हैं। हेड ने दिल्ली में ओपनिंग करते हुए दूसरी पारी शानदार 43 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो बार ओपनिंग किया है। 2018 में वोरसेस्टरशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप मैच में ओपनिंग करते हुए शानदार लय में दिखे थे।