ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ शतक लगाया दिया और टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हेड ने इस मैच में अहमदाबाद की थोड़ी मुश्किल पिच पर गजब का जज्बा दिखाया और टीम के तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद एक छोर पर मजबूती के साथ जम गए। हेड ने इस मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली और भारत को हराने में बड़ी भूमिका निभाई। कंगारू टीम इस जीत के साथ रिकॉर्ड छठी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी।
फाइनल में ट्रेविस हेड ने खेली शतकीय पारी
भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबल मे ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक पहले 57 गेंदों पर पूरा किया और उसके बाद उन्होंने अपना शतक उन्होंने 95 गेंदों पर पूरा कर लिया और इस दौरान एक छक्का और 14 चौके लगाए। हेड का यह इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक था जबकि यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक रहा।
इस वर्ल्ड कप में फाइनल से पहले हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में 109 रन की पारी खेली थी। फाइनल मैच में हेड ने 120 गेंदों पर 4 छक्के और 15 चौकों की मदद से 137 रन की बेहतरीन पारी खेली। हेड का इस मैच में मार्नस लाबुशाने ने शानदार साथ दिया और उन्होंने 110 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली। हेड और लाबुशाने के बीच चौथे विकेट के लिए इस मैच में 192 रन की साझेदारी की।
विश्व कप फाइनल में शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बने हेड
ट्रेविस हेड विश्व कप फाइनल में शतक लगाने वाले ओवरऑल 7वें बल्लेबाज बने जबकि वह ऐसा करने वाले दूसरे कंगारू बल्लेबाज बने। उनसे पहले रिकी पोंटिंग ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ ही शतक लगाया था।
विश्व कप फाइनल में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
क्लाइव लॉयड – 102 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया- लॉर्ड्स, 1975
विवियन रिचर्ड्स – 138* रन बनाम इंग्लैंड- लॉर्ड्स, 1979
अरविंदा डी सिल्वा – 107* रन बनाम ऑस्ट्रेलिया- लाहौर, 1996
रिकी पोंटिंग – 140* रन बनाम भारत- जोहानसबर्ग, 2003
एडम गिलक्रिस्ट – 149 रन बनाम श्रीलंका- ब्रिजटाउन, 2007
महेला जयवर्धने – 103* रन बनाम भारत- मुंबई, 2011
ट्रेविस हेड – 137 रन बनाम भारत- अहमदाबाद, 2023