भारतीय क्रिकेट टीम बेशक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर चैंपियन बनने से चूक गई और उसे उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा, लेकिन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे।
कोहली और शमी पूरे विश्व कप में छाए रहे हालांकि कोहली ने इस वर्ल्ड कप में सभी मुकाबले खेले, लेकिन शमी को सिर्फ 7 मैचों में ही खेलने का मौका मिला पर वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। इस टूर्नामेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।
विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
विराट कोहली ने वनडे विश्व कप के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की और वह रन बनाने के मामले में सबसे निंरतर रहे। विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद भी भारतीय टीम चैंंपियन नहीं बन पाई। कोहली ने इस टूर्नामेंट में खेले 11 मैचों मे 3 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 765 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 117 रन रहा।
मो. शमी की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में घातक गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और सिर्फ 7 मैचों में ही सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए। शमी ने 7 मैचों में 3 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया जबकि एक मैच में 4 विकेट भी लिए। शमी की इस टूर्नामेंट में बेस्ट गेंदबाजी 57 रन देकर 7 विकेट रहा और यह इस विश्व कप का बेस्ट व्यक्तिगत गेंदबाजी भी रहा। शमी ने इस टूर्नामेंट में कुल 293 गेंदें फेंकी और इसमें उन्होंने 257 रन दिए।
प्रत्येक विश्व कप में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
1992 – मार्टिन क्रो
1996 – सनथ जयसूर्या
1999 – लांस क्लूजनर
2003 – सचिन तेंदुलकर
2007 – ग्लेन मैकग्राथ
2011 – युवराज सिंह
2015 – मिचेल स्टार्क
2019 – केन विलियमसन
2023 – विराट कोहली