भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगा। सीरीज इस समय में 1-1 से बराबरी पर है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का परिणाम यूं तो अच्छा नहीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया उसका रिकॉर्ड जरूर शानदार है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के लिए भी बॉक्सिंग डे टेस्ट खास है।

बल्लेबाजों में कौन हैं बेस्ट?

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा रन वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से निकले हैं। उन्होंने 2003 में मेलबर्न में 223 गेंदों में 195 रन बनाए थे। सक्रिय खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली ने 2014 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 169 रनों की पारी खेली थी। वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी उसी मैच में 147 रनों की पारी खेली।

IND vs AUS: 19 साल का बल्लेबाज कैसे करेगा जसप्रीत बुमराह नाम की बाधा पार? दिग्गज बल्लेबाज ने दिए अहम टिप्स

बॉक्सिंग डे टेस्ट के भी हीरों हैं जसप्रीत बुमराह

गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह यहां सबसे आगे नजर आते हैं। साल 2018 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 33 रन देकर छह विकेट झटके थे। वहीं रविंद्र जडेजा ने डरबन में 128 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे। यह मैच 2013 में खेला गया था।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड

मैच18
जीत4
हार11
ड्रॉ3

भारत के सभी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की लिस्ट

सालबनाम टीमनतीजामैदान/शहर
1985ऑस्ट्रेलियाड्रॉमेलबर्न
1987वेस्टइंडीजड्रॉकोलकाता
1991ऑस्ट्रेलियाहारमेलबर्न
1992साउथ अफ्रीकाहारगबेकहा
1996साउथ अफ्रीकाहारडरबन
1998न्यूजीलैंडहारवेलिंगटन
1999ऑस्ट्रेलियाहारमेलबर्न
2003ऑस्ट्रेलियाहारमेलबर्न
2006साउथ अफ्रीकाहारडरबन
2007ऑस्ट्रेलियाहारमेलबर्न
2009साउथ अफ्रीकाजीतडरबन
2011ऑस्ट्रेलियाहारमेलबर्न
2013साउथ अफ्रीकाहारडरबन
2014ऑस्ट्रेलियाड्रॉमेलबर्न
2018ऑस्ट्रेलेलियाजीतमेलबर्न
2020ऑस्ट्रेलियाजीतमेलबर्न
2021साउथ अफ्रीकाजीतसेंचुरियन
2023साउथ अफ्रीकाहारसेंचुरियन

मौजूदा टीम में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली – 12 पारी || 540 रन || 45.0 औसत
केएल राहुल – 6 पारी || 255 रन || 42.5 औसत
ऋषभ पंत – 5 पारी || 143 रन || 28.6 औसत
शुभमन गिल – 4 पारी || 108 रन || 36.0 औसत
रोहित शर्मा – 6 पारी || 98 रन || 19.6 औसत
रविंद्र जडेजा – 5 पारी || 74 रन || 14.8 औसत
यशस्वी जायसवाल – 2 पारी || 22 रन || 11.0 औसत