विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया 5 वन डे मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे है। चौथा मुकाबला कल (28 सितंबर) को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली की नजरें एक और वाइट वॉश पर होंगी। इससे पहले भारत श्रीलंका का उसी की सरजमीं पर सूपड़ा साफ कर चुका है। अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हर डिपार्टमेंट में दबदबा दिख रहा है। कई खिलाड़ी जैसे महेंद्र सिंह धोनी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चौथे वन डे से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें विराट कोहली नेट्स पर बैटिंग और दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह यॉर्कर पर अपनी पकड़ कायम कर रहे हैं। यॉर्कर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सबसे बड़ा हथियार है और अॉस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धराशायी करने के लिए वह इसे और पैना कर रहे हैं। वीडियो में बुमराह दो यॉर्कर डालते दिख रहे हैं। पहली गेंद पर वह अॉफ स्टंप उड़ा देते हैं और दूसरी गेंद पर दो स्टंप्स उखड़ जाते हैं। दोनों ही गेंदों की रफ्तार बेहद तेज थी। आगामी मैचों में बुमराह की ये कहर बरपाती यॉर्कर गेंदें नजर आ सकती हैं। इस सीरीज में हालांकि बुमराह का जलवा अब तक दिखा नहीं है, लेकिन उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को भरपूर सहयोग दिया है।
Target hitting at its very best – Boom Boom @Jaspritbumrah93 #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/BVszZ7Urkd
— BCCI (@BCCI) September 27, 2017
We are in Bengaluru and #Teamindia are having a nets session. #INDvAUS pic.twitter.com/dwnTHNkPkf
— BCCI (@BCCI) September 26, 2017
गौरतलब है कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने अॉस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज फतह कर ली थी। इस जीत के साथ ही भारत वनडे में नंबर वन टीम बन गई है।अॉस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एरॉन फिंच (124) के शतक और कप्तान स्टीव स्मिथ (63) की पारियों के दम पर पूरे 50 ओवर खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 293 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। भारत ने 294 के लक्ष्य को हार्दिक पांड्या (78) रोहित शर्मा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की बेहतरीन पारियों के बूते 47.5 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था। पांड्या ने दो विकेट भी लिए थे। हरफनमौला खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
