दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे रविंद्र जडेजा का अक्षर पटेल ने बीसीसीआई टीवी पर इंटरव्यू लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस इंटरव्यू की वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिाय हैंडल पर शेयर की है। इंटरव्यू की शुरुआत करते हुए अक्षर पटेल ने कहा, ऐसा लग रहा है कि मुझे ही खुद का चहल टीवी चालू करना पड़ेगा। मुझे ही बार-बार माइक पकड़ा रहे हैं। नागपुर में हमारे साथ शमी थे। यहां सर रविंद्र जडेजा हैं। बापू नहीं कहूंगा, क्योंकि हम दोनों ही बापू हैं।
अक्षर पटेल ने आगे कहा, सर मेरी तो बॉलिंग आ नहीं रही है। अक्षर को बॉलिंग नहीं देना है, इसलिए ऐसा बॉल डाल रहे हो? क्या माइंडसेट रहता है? यह सुनते ही रविंद्र जडेजा पहले हंसे फिर बोले, नहीं इंडिया में अगर ऐसी विकेट है, तो निश्चित रूप से अच्छा लगता है, क्योंकि स्पिनर का रोल बढ़ जाता है और जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।
जडेजा ने कहा, कोशिश यही रहती है कि जिस तरह से उनकी बैटिंग है… वे लोग स्वीप और रिवर्स स्वीप को खेलना ज्यादा तवज्जो देते हैं तो बस यही कोशिश रहती थी कि स्टम्प टू स्टम्प बॉलिंग ज्यादा अच्छी है। उसमें अगर वह मिस किए तो गेंद नीचे रहेगा और स्टम्प पर ही लगेगा। सौभाग्य से ऐसा ही हुआ कि पांच स्टम्प की आवाज आई, जोर-जोर से।
अक्षर पटेल ने कहा, …लेकिन बॉलिंग तो डाल ही रहे हो, बैटिंग भी रह रहे हो। जब कठिन परिस्थितियां थीं और विराट भाई के साथ आपकी 50 रन की पार्टनरशिप हुई थी तो आप मैच देख रहे थे कि बैटिंग के टाइम आप नहीं देखते, तो क्या-क्या माइंडसेट से जाते हो, जब ऐसी कठिन परिस्थितियां होती हैं? रविंद्र जडेजा ने कहा, बस उस टाइम पर स्थिति थोड़ी टफ थी, क्योंकि 3-4 ओवर में ही 4 विकेट गिर चुके थे। तो यही कोशिश थी कि जाकर खुद को थोड़ा टाइम देना और पार्टनरशिप करने को देखना है।
रविंद्र जडेजा ने कहा, इस विकेट पर वही एक माइंडसेट था कि कभी-भी अच्छा बॉल गिर सकता है, लेकिन खुद के डिफेंस पर विश्वास कर जितना हो सके, उतना पैड के आगे बैट रखकर खेलने की कोशिश कर रहा था। मैं और विराट यही बात कर रहे थे कि जितना हो सकेगा उतना सीधा खेलेंगे, क्योंकि बॉल इतना बाउंस नहीं हो रहा था। कोई कोई बॉल नीचे रह जा रहा था।
अक्षर पटेल ने हंसते हुए पूछा, आप जैसे 6 महीने ब्रेक पर थे। तो घर पर क्या यही सोच रहे थे कि जाते ही सीधा सब वसूल करना है। गुजराती दिमाग में यही दौड़ा रहे थे क्या? यह सुनकर रविंद्र जडेजा भी जोर से हंसने लगे, फिर कहा, हां यार, वास्तव में बहुत क्रिकेट मिस किया। वर्ल्ड कप मिस किया। बहुत सारी सीरीज मिस की। तो वह थोड़ा था। उम्मीद है कि आगे बस ऐसा चलता रहे और टीम इंडिया को जिताते रहें, मैं आप और अश्विन तीनों मिलकर, क्योंकि इंडिया में तो स्पिनर का रोल बढ़ जाता है।
