India vs Australia Test Series: घुटने की चोट और लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गुरुवार 26 जनवरी 2023 को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार हैं। बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के तीसरे दिन के खेल के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुआई वाली टीम के दौरे के लिए तैयार होने के सवाल के जवाब में कहा, ‘हां, हां, हां…।’
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आखिरी बार भारत के लिए अगस्त 2022 में एशिया कप (Asia Cup) में खेले थे। भारत 9 फरवरी से नागपुर (Nagpur) में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भिड़ेगा। सौराष्ट्र (Saurashtra) के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में पहली पारी में 24 ओवर में 48 रन देकर एक और दूसरी पारी में 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट लिए।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की मदद से सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में तमिलनाडु को 133 रन पर समेट दिया। अब मेहमान टीम को शुक्रवार को जीत के लिए 262 रन बनाने हैं। रविंद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में जयदेव उनादकट के स्थान पर सौराष्ट्र का नेतृत्व कर रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने कहा कि 5 विकेट लेना अच्छा रहा और वह इतने लंबे समय के बाद खेलकर ‘बहुत अच्छा महसूस’ कर रहे हैं।
बहुत अच्छा लग रहा है: रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है, लंबे समय के बाद खेल खेल रहा हूं। उम्मीद है कि अब मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं। पहले दिन मुश्किल थी, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मैं अच्छा महसूस कर रहा था।’
दूसरे स्पेल में लगातार 12 ओवर गेंदबाजी करने के बारे में पूछने पर रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘मैं लंबे स्पेल गेंदबाजी करता था। मेरे लिए कुछ भी नया नहीं है। मैं आनंद ले रहा था… गेंद टर्न कर रही थी…। पिच से मुझे मदद मिल रही थी। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंद अजीब तरह से घूम रही थी। गेंद नीची रह रही थी, इसलिए मैं लंबा स्पेल डालने का इच्छुक था। सौभाग्य से मुझे विकेट मिल गए।’
पूरी तरह फिट हो चुके हैं रविंद्र जडेजा
फिटनेस के मामले में वह वहां कहां के सवाल पर रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘हां, मैं लगभग पहुंच चुका हूं। जब आप सात विकेट हासिल करते हैं, तो निश्चित रूप से आप आत्मविश्वास महसूस करते हैं। जब आप प्रथम श्रेणी मैच में पांच विकेट लेते हैं तो यह हमेशा अच्छा होता है।’