India vs Australia 4th T20I Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मुकाबले में 48 रन से हराते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत की इस जीत में टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल की काफी अहम भूमिका रही जिन्होंने बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।
अक्षर पटेल की ऑलराउंड प्रदर्शन
अक्षर पटेल ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 11 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से नाबाद 21 रन की पारी खेली और भारत के स्कोर को 167 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और मैथ्यू शॉर्ट और जोश इंगलिश का शिकार किया। अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों शुरुआती बल्लेबाजों को आउट कर इस टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया।
अक्षर पटेल ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा
अक्षर पटेल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने ये खिताब अपने करियर में 8वीं बार हासिल किया। इसके साथ ही वो भारत की तरफ से टी20आई में सबसे ज्यादा बार ये खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये अवॉर्ड 7 बार जीते थे। युवराज सिंह अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पहले स्थान पर सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली हैं जिन्होंने 16-16 बार ये कमाल किया है।
भारत के लिए T20I में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार
16 – सूर्यकुमार यादव
16 – विराट कोहली
14 – रोहित शर्मा
8 – अक्षर पटेल
7- युवराज सिंह
6 – कुलदीप यादव<br>6 – जसप्रीत बुमराह
