भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव हुए हैं। गुवाहाटी में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी सीरीज के बाकि बचे मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिए गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा समेत 6 खिलाड़ियों को स्वदेश बुला लिया गया है और यह वही प्लेयर्स हैं जो वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा थे।
यह 6 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे सीरीज के बाकि मैच
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुवाहाटी में तीसरे टी20 से पहले स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा आज रात को स्वेदश लौट जाएंगे। बाकि 4 खिलाड़ी बुधवार को स्वदेश लौट जाएंगे। इनमें मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिश और सीन एबट का नाम शामिल है। बोर्ड ने इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इनमें बेन द्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, बेन मैकडरमॉट, जोश फिलिप का नाम शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज गंवाने का खतरा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ी हुई है। तीसरा टी20 आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया के हाथ से यह मैच भी चला गया तो सीरीज भी हाथ से चली जाएगी। ऐसे में कप्तान मैथ्यू वेड आज कई बदलावों के साथ उतर सकते हैं। बात करें उन खिलाड़ियों की जो बाहर हुए हैं तो स्टीव स्मिथ दोनों मैच खेले थे, जिसमें से एक में उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई थी। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने पिछले मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया की नई टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन