भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए। वह दोनों पारियों में कुल मिलाकर 18 रन ही बना पाए। खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल (KL Rahul) को शुभमन गिल (Shubman Gill) पर तरजीह देने के टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठे। वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) पिछले काफी समय से केएल राहुल की फॉर्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। इस बार केएल राहुल को लेकर वेंकटेश और आकाश चोपड़ा में ‘ट्विटर वार’ हो गया।

वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल को लेकर 18 फरवरी 2023 को सिलसिलेवार कई ट्वीट किए। वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्वीट्स में लिखा, ‘और खराब प्रदर्शन जारी है। मैनेजमेंट लगातार ऐसे खिलाड़ी का चयन कर रही है जो लगातार खराब खेल रहा है। भारतीय क्रिकेट के कम से कम पिछले 20 साल में शीर्ष क्रम के किसी भी बल्लेबाज ने इतने कम के औसत से इतने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। टीम में उनका चुना जाना फॉर्म में चल रहे उन प्रतिभाशाली लोगों को जानबूझकर नजरअंदाज कर रहा है, जो प्लेइंग इलेवन में रहने का अवसर तलाश रहे हैं।’

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘शिखर का टेस्ट औसत 40+, दो दोहरे शतक के साथ मयंक का 41+ का, शुभमन गिल शानदार फॉर्म में, सरफराज का कभी न खत्म होने वाला इंतजार.. कई घरेलू प्रदर्शनों को लगातार नजरअंदाज किया गया। केएल राहुल का टीम में होना न्याय में विश्वास को झकझोर देता है।’

एसएस दास और एस रमेश में भी काफी क्षमता थी

एक अन्य ट्वीट में वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘एसएस दास में काफी क्षमता थी, तो एस रमेश में भी, दोनों का औसत 38+ था, लेकिन 23 टेस्ट मैचों से आगे नहीं बढ़ पाए। केएल राहुल का लगातार शामिल किया जाना भारत में बल्लेबाजी प्रतिभा की कमी का आभास देता है जो सच नहीं है। पिछले 5 साल में 47 पारियों में उनका औसत 27 से नीचे का है।’

मौजूदा 10 शीर्ष सलामी बल्लेबाजों में केएल राहुल शामिल नहीं

वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘मेरे अनुसार, वह वर्तमान में भारत के मौजूदा 10 सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से नहीं हैं, लेकिन उन्हें अंतहीन मौके दिए जा रहे हैं। कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों ने मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन किया और अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम के सिद्धांतों के साथ उन्हें अगले गेम में बाहर कर दिया गया। यह दुखी करने वाला है।’

कम से कम दोनों पारियों का खत्म होने का इंतजार तो करें: आकाश चोपड़ा

वेंकटेश प्रसाद को आकाश चोपड़ा ने 19 फरवरी की सुबह जवाब दिया। आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘वेंकी भाई, अभी टेस्ट मैच चल रहा है। कम से कम दोनों पारियों के खत्म होने का इंतजार करें? हम सभी एक ही टीम यानी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। आपको अपने विचारों को वापस लेने के लिए नहीं कह रहा हूं, लेकिन समय थोड़ा बेहतर हो सकता है। आखिरकार, हमारा खेल टाइमिंग के बारे में ही तो है। आप आग में घी डालने का काम कर रहे हैं।

वेंकटेश प्रसाद भी जवाब देने में पीछे नहीं हटे। उन्होंने जवाब दिया, ‘ईमानदारी से कहूं तो कोई फर्क नहीं पड़ता है, आकाश। मेरे विचार से यह बहुत ही सही आलोचना है, फिर चाहे वह दूसरी पारी में अर्धशतक ही क्यों ना बना लें। यहां मैच के बीच या मैच के बाद की बात अप्रासंगिक है। यूट्यूब पर आपके वीडियो के लिए शुभकामनाएं। मैं उनका आनंद लेता हूं।’

आपके कमाल लाजवाब राहुल ने फिर…, बोले लोग

इसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आकाश चोपड़ा के खिलाफ भड़ास निकाली। कुछ लोगों ने आकाश चोपड़ा के बल्लेबाजी और वेंकटेश के गेंदबाजी आंकड़े शेयर किए और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज को सही ठहराया। कुछ लोगों ने आकाश चोपड़ा को चीफ सेलेक्टर बताकर उनका मजाक बनाया। कुछ लोगों ने आकाश चोपड़ा के लिए लिखा कि आपके कमाल लाजवाब राहुल ने फिर … दिया।