IND vs AUS: भारतीय टी20 टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में विकेटों के पतझड़ के बीच भारतीय टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये अभिषेक शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अर्धशतक भी रहा। तो वहीं टी20 में ये उनकी छठी हाफ सेंचुरी रही।
अभिषेक ने 23 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
इस मैच में अभिषेक ने बेहद धैर्यभरी पारी खेली और 23 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में उन्होंने 68 रन की पारी खेली। अभिषेक ने पारी की शुरुआत में तेज गति से रन बनाए, लेकिन भारत के विकेट जल्दी-जल्दी गिर जाने के बाद उन्होंने काफी संयम दिखाया और टीम की स्थिति को देखते हुए खेलते हुए नजर आए।
अभिषेक ने की विराट कोहली की बराबरी
भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 25 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर खेलने के मामले में अभिषेक शर्मा ने विराट कोहली की बराबरी भी कर ली। विराट कोहली ने अपनी पहली 25 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 8 बार 50 प्लस की पारी खेली थी और अभिषेक उनकी बराबरी पर आ गए। उन्होंने भी अपनी पहली 25 पारियों में 8 बार ऐसा कमाल किया।
25 पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर
8 – अभिषेक शर्मा
8-विराट कोहली
7- गौतम गंभीर
7- केएल राहुल
7- सूर्यकुमार यादव
5 – युवराज सिंह
5 – रोहित शर्मा<br>5-तिलक वर्मा
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाजों ने काफी निराश किया जिसमें शुभमन गिल ने सिर्फ 5 रन बनाए जबकि संज सैमसन 2 रन के स्कोर पर चलते बने। कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी खामोश रहा और वो एक रन पर निपट गए जबकि तिलक वर्मा खाता भी नहीं खोल पाए। अक्षर पटेल ने 7 रन जबकि शिवम दुबे ने 4 रन की पारी खेली। हर्षिक राणा ने अच्छा प्रयास किया और उन्होंने 33 गेंदों पर 35 रन बनाए।

