IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में अपनी पारी के दौरान एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और उन्होंने अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव का कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया। अभिषेक अब टी20 इंटरेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए।
अभिषेक शर्मा ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वो अब टी20आई में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। अभिषेक ने अपने 1000 रन 528 गेंदों पर पूरे किए जबकि सूर्यकुमार यादव ने ये कमाल 573 गेंदों पर किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फिल साल्ट हैं जिन्होंने 599 गेंदों पर ये कमाल किया था।
T20I में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
528 गेंद- अभिषेक शर्मा
573 गेंद- सूर्यकुमार यादव
599 गेंद- फिल साल्ट
604 गेंद- ग्लेन मैक्सवेल
609 गेंद- आंद्रे रसेल/ फिन एलन
केएल राहुल से आगे निकले अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने भारत की तरफ से टी20आई में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई। अभिषेक ने ये कमाल 28 पारियों में किया और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ऐसा 29 पारियों में किया था। वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 27 मैचों में ऐसा किया था। खबर लिखे जाने तक अभिषेक ने 5वें मैच में 13 गेंदों पर 23 रन बना लिए थे।
भारत की तरफ से टी20आई में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले बैटर
27 पारी- विराट कोहली
28 पारी-अभिषेक शर्मा
29 पारी-केएल राहुल
31 पारी-सूर्यकुमार यादव
40 पारी-रोहित शर्मा
