IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में इसी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने की उपलब्धि अपने नाम की तो वहीं इस टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी कमाल कर दिया। अभिषेक शर्मा का ये ऑस्ट्रेलिया में पहली टी20 सीरीज थी और वो इसमें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में सफल रहे।
अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
अभिषेक शर्मा 5 मैचों की टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। उन्होंने इस टी20 सीरीज में ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि ओवरऑल भी सबसे ज्यादा रन बनाए। 5 मैचों में उन्होंने 40.57 की औसत साथ ही 161.38 की स्ट्राइक रेट के साथ 163 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया और उनका बेस्ट स्कोर 68 रन रहा। अभिषेक ने इन मैचों में 18 चौके व 6 छक्के भी जड़े।
Video: 8 गेंद पर लगातार आठ छक्के, 11 गेंद पर पचासा; रणजी में भारतीय खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस टी20 सीरीज में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। गिल ने 5 मैचों में 44.00 की औसत साथ ही 136.08 की स्ट्राइक रेट के साथ 132 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 46 रन रहा। इस सीरीज का 5वां मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया और भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इस मैच में अभिषेक और शुभमन के बीच पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई और साल 2025 में ये चौथा मौका था जब दोनों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई।
