भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व बल्लेलाबज आकाश चोपड़ा को पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी तीन मैच की एकदिवसीय शृंखला सीमित ओवरों के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य तय नहीं करेगी। हालांकि, वह जोर देकर कहते हैं कि पर्थ के तेज ऑप्टस स्टेडियम में सीरीज की शुरुआत इस सीनियर जोड़ी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

सिर्फ 3 मैच से नहीं तय होगा भविष्य

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘एक बात साफ है- तीन मैच उनका भविष्य तय नहीं करेंगे। वे अपने वर्तमान का भी फैसला नहीं कर सकते, क्योंकि उनके पास इतनी बड़ी और शानदार विरासत है। उनके काम का दायरा बहुत बड़ा है। तो आप कैसे कह सकते हैं कि अगर तीन मैच अच्छे नहीं रहे तो आप उन्हें बाहर कर सकते हैं और अगर वे तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो क्या टीम में उन्हें बनाए रख सकते हैं?’

26000+ रन वाले खिलाड़ियों का मूल्यांकन नहीं

आकाश चोपड़ा ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 3 मैच के आधार पर 26000 से ज्यादा रन बनाने वाले दो खिलाड़ियों का मूल्यांकन या टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे। आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मैं उस तरह की नाव या जहाज पर नहीं जा रहा हूं और मैं बिल्कुल भी अटकलें या पूर्वानुमान नहीं लगाऊंगा, क्योंकि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। जरा सोचिए, हम रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात कर रहे हैं। वे सफेद गेंद के असली दिग्गज हैं।’

पर्थ में अच्छी नहीं हो सकती है रोहित-विराट की शुरुआत

हालांकि, पर्थ में होने वाले सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच के बारे में आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह अनुभवी जोड़ी नाकाम हो सकती है, क्योंकि आईपीएल 2025 सीजन के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मैचों में वापसी कर रहे हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पर्थ में शुरुआत अच्छी नहीं हो सकती। इसकी बड़ी आशंका है, क्योंकि यह ऑप्टस की पिच है, बहुत उछाल है और दोनों पूरी तरह से ठंडे हैं और अचानक कोई गेंद आ सकती है जहां वे आउट हो जाएं। अगर ऐसा होता है, तो ठीक है। फिर एडिलेड और सिडनी आएंगे।’

दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद करूंगा विचार

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि रन बनें, लेकिन भगवान न करे, अगर वे नहीं भी बनते हैं तो मुझे नहीं लगता कि उनके जीवन में तुरंत कोई फर्क पड़ेगा। वे दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज भी खेलेंगे। अगर हम उस समय भी इस पर चर्चा करेंगे कि दो सीरीज बीत चुकी हैं और अगर वे तीसरी सीरीज में भी रन नहीं बनाते हैं तो क्या होगा…? तब मैं इस सवाल पर विचार करूंगा।’