IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ गई। वो तो भला हो अभिषेक शर्मा का जिन्होंने 68 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई तो वहीं 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए हर्षित राणा ने भी अच्छे हाथ दिखाए और 35 रन की अहम पारी खेली।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो बिल्कुल सही साबित हुआ और भारतीय टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 125 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत इतने कम के स्कोर पर आउट हुए और इसमें पूरी की पूरी गलती भारतीय बल्लेबाजों की रही जो मैदान पर आ तो रहे थे, लेकिन ऐसा लग रहा था कि उन्हें जानी की भी उतनी ही जल्दी है।

भारत के 9 बल्लेबाजों ने बनाए 19 रन

भारत की तरफ से इस मैच में 9 बल्लेबाजों ने मिलकर 19 रन बनाए जिसमें से 4 का तो खाता भी नहीं खुल पाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह तो डक पर आउट हो गए, लेकिन वरुण चक्रवर्ती बिना खाता खोले ही शून्य पर पवेलियन लौट गए।

इसके अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने सिर्फ 5 रन बनाए जबकि संज सैमसन 2 रन के स्कोर पर चलते बने। कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी खामोश रहा और वो एक रन पर निपट गए। अक्षर पटेल ने 7 रन जबकि शिवम दुबे ने 4 रन की पारी खेली। इन बल्लेबाजों के रन को जोड़ें तो ये आंकड़ा 19 पर पहुंचता है। भारत के इन 9 बल्लेबाजों ने 50 गेंदों का सामना किया। इस मैच में टी20 इंटरनेशनल में दुनिया की नंबर एक टीम भारत की बैटिंग पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई।