India vs Australia: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट व युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर खुलकर बात की। योगराज ने देश की जनता और मीडिया से रोहित शर्मा का समर्थन करने की अपील की और कहा कि वह जल्द ही फॉर्म में लौट आएंगे।

हमने खराब समय में नहीं दिया रोहित का साथ

योगराज सिंह ने न्यूज 18 से बातचीत की और इस दौरान उनसे रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया। इससे बाद योगराज सिंह ने कहा कि हमने रोहित शर्मा का तब साथ नहीं दिया जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमारे देश में यह एक बड़ी समस्या है कि हम खिलाड़ियों का तब समर्थन करते हैं जब वे जीत रहे होते हैं लेकिन जब वे खराब फॉर्म में होते हैं तो हम उनका समर्थन नहीं करते। रोहित की रिटायरमेंट की बात पर उन्होंने कहा कि नहीं, ये बात पूरी तरह से गलत है।

गावस्कर गेंद को छू भी नहीं पा रहे थे

योगराज सिंह ने इसके बाद भारत को पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर का उदाहरण देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजरता है। उन्होंने कहा कि 1981 में सुनील गावस्कर गेंद को छू भी नहीं पा रहे थे और रन नहीं बना पा रहे थे, लेकिन लेकिन ड्रेसिंग रूम में कोई समस्या नहीं थी। सनी अभ्यास करने जाते थे और उन्हें पता भी नहीं था कि उनके साथ क्या हो रहा है।

योगराज ने आगे कहा कि उन्होंने सात से आठ पारियों में अर्धशतक नहीं बनाया था। इसके बाद वो खराब दौर से बाहर निकले और फिर रन बनाना शुरू कर दिया। मुझे एक खिलाड़ी बताइए जिसने खराब फॉर्म नहीं देखा हो। आज रोहित को देश के लोगों और मीडिया से समर्थन की जरूरत है, लेकिन हम उन्हें उनकी आलोचना करते नीचा दिखा रहे हैं। मुझे यकीन है कि रोहित शर्मा खराब फॉर्म से निकल आएंगे और फिर से रन बनाना शुरू कर देंगे।

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 4 चौकों के साथ 16 रन कूट दिए और रोहित शर्मा व वीरेंद्र सहवाग का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।