बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन शुक्रवार (3 दिसंबर) को भारतीय टीम 185 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उस्मान ख्वाजा दिन के आखिरी गेंद पर आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह को उनका विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोनस्टास और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के बीच लड़ाई से सिडनी में माहौल गरमा गया। सिडनी की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। ऐसे में दिन के आखिरी ओवर में उस्मान ख्वाजा यह सुनिश्चित करने के लिए पूरा वक्त ले रहे थे कि 3 ओवर से ज्यादा का खेल न हो।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद करने के लिए बुमराह रन अप से आगे बढ़ने वाले थे। तभी उस्मान ख्वाजा ने उन्हें रोका। वह गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं थे। बुमराह को फिर से पीछे मुड़ना पड़ा और बॉलिंग मार्क पर वापस जाना पड़ा। भारतीय कप्तान को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने आपत्ति जताई। इस पर नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोनस्टास ने जवाब दिया। फिर बुमराह आगबबूला हुए और कोनस्टास की ओर बढ़े।
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
181(51.0)& 162/4(27.0)
India
185(72.2)& 157(39.5)
Match Ended ( Day 3 – 5th Test )
Australia beat India by 6 wickets
पूरी भारतीय टीम सैम कोनस्टास के करीब पहुंची
उस्मान ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह की 5वीं गेंद को विकेटकीपर के पास जाने दिया, लेकिन आखिरी गेंद पर वह आउट हो गए। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में केएल राहुल ने कैच लपका। इसके बाद पूरी भारतीय टीम सैम कोनस्टास के करीब पहुंच गई। बुमराह ने विकेट लिया और कोनस्टास की ओर बढ़े। विराट कोहली भी युवा खिलाड़ी की ओर बढ़े, लेकिन इस बार उन्होंने दूरी बनाए रखी। कोनस्टास शांत रहे और लगभग 11 भारतीय फील्डर्स उनके पास जश्न मनाते हुए बाहर गए। आमतौर पर शांत रहने वाले बुमराह भी शांत का सेलिब्रेशन देखने लायक था।
सैम कोनस्टास ने बुमराह की पहली ही गेंद पर चौका लगाया
बुमराह ने ख्वाजा को छठी बार इस सीरीज में आउट किया। 8 पारियों में 112 गेंद पर ख्वाजा ने 5.50 के औसत से 33 रन बनाए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 9 रन बना लिए। सैम कोनस्टास 7 रन बनाकर क्रीज पर। सैम कोनस्टास ने पारी की पहली गेंद पर चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला। वह 7 रन बनाकर क्रीज पर।
रोहित शर्मा के बाहर होने की खबर छुपाने पर भड़के मांजरेकर
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम बगैर रोहित शर्मा के मैदान पर उतरी है। टॉस से पहले रोहित के न खेलने की पुष्टि हुई। इसे लेकर कमेंटेटर संजय मांजरेकर भारतीय टीम मैनेजेंट पर भड़क गए। उन्होंने कहा रोहित कोई महान खिलाड़ी नहीं हैं कि उनका बाहर होने पर रहस्य बनाए रखा जाए। पूरी खबर पढ़ें।