ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें मैच में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 आई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने तोड़ा मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 10 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20आई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीरीज में कंगारू टीम के खिलाफ 5 मैचों में 223 रन बनाए और मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले गप्टिल ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20आई सीरीज में कुल 218 रन बनाए थे, लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 199 रन के साथ विराट कोहली मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन
223 रन – ऋतुराज गायकवाड़ (2023)
218 रन – मार्टिन गुप्टिल (2021)
199 रन – विराट कोहली (2016)
ऋतुराज गायकवाड़ ने की इशान किशन की बराबरी
ऋुतुराज गायकवाड़ ने इस 5 मैचों की टी20आई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ कुल 21 चौके लगाए और उन्होंने इशान किशन की बराबरी कर ली। इससे पहले भारत की तरफ से किसी भी द्विपक्षीय टी20आई सीरीज में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड इशान किशन के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज में 21 चौके लगाए थे।
एक T20I द्विपक्षीय श्रृंखला में भारत के लिए सर्वाधिक चौके
21 – ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)
21 – ईशान किशन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022)
20 – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (2021)
20 – श्रेयस अय्यर बनाम एसएल (2022)
20 – सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड (2022)