India vs Australia 5th T20I Rain Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में शनिवार 8 नवंबर को खेला जाना है। इस सीरीज में अभी तक टीम इंडिया 2-1 की बढ़त बना चुकी है। अगर आखिरी मुकाबला भारत जीत जाता है या फिर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो सीरीज भारत अपने नाम कर लेगा। वहीं ब्रिसबेन में मैच के दिन बारिश का पूर्वानुमान भी है।

पांचवें टी20 पर बारिश का खतरा

एक्यूवेडर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिसबेन में शनिवार को बारिश की 79 प्रतिशत संभावना है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 पर होगी। जबकि ब्रिसबेन के लोकल समय के मुताबिक मैच शाम 6.15 पर शुरू होना है। जबकि शाम के समय ब्रिसबेन में 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और 79 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान करीब 3.4 mm बारिश हो सकती है। यानी इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

बिना खेले ही सीरीज जीत जाएगा भारत

ब्रिसबेन में भारतीय टीम 2-1 की बढ़त के साथ उतरेगी। अगर यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता है तो एक और सीरीज सूर्यकुमार यादव अपने कप्तानी में भारत को जिता देंगे। शाम के वक्त जिस तरह का बारिश का अनुमान है उससे साफ है कि मुकाबले में रुकावट आना तय माना जा सकता है। अब बारिश कितनी देर होती है उस पर मैच होग या नहीं यह निर्भर करेगा।

Brisbane Weather, IND vs AUS 5th T20I Weather, IND vs AUS 5th T20 Rain Prediction
ब्रिसबेन में 8 नवंबर की शाम बारिश की संभावना (Accuweather की रिपोर्ट)

ब्रिसबेन में 12 साल से नहीं हारा ऑस्ट्रेलिया

ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड टी20 में बेहद शानदार है। 2006 से 2024 तक कंगारू टीम ने यहां कुल 8 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से सात बार उसे जीत मिली है और एकमात्र हार 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी। यानी 12 साल से ऑस्ट्रेलिया यहां अजेय है। भारत को भी इस दौरान एक बार एकमात्र टी20 मैच में 2018 में हार का सामना करना पड़ा था।

IND vs AUS: संजू-हर्षित की वापसी, रिंकू सिंह की भी एंट्री? पांचवें टी20 के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

भारत की सीरीज में शानदार वापसी

भारतीय टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज में शानदार वापसी की थी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। उसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया था और मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली थी। फिर तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने वापसी करवाई और मैच भारत ने 187 रन चेज करते हुए जीत लिया। फिर चौथा मुकाबला भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा और टीम ने 167 रन डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए।