भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर है। शुक्रवार के अखबार में कोहली को जोकर और रोने वाला बच्चा तक कहा। ऑस्ट्रेलियन मीडिया की हरकत से भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर बहुत भड़क गए। उन्होंने और इरफान पठान ने आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलियन मीडिया केवल कोहली की लोकप्रियता का फायदा उठा रही है।

पर्थ टेस्ट से पहले कोहली को कहा था किंग

इस सीरीज की शुरुआत पर्थ टेस्ट मैच में हुई थी। इस टेस्ट से पहले इसी ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने उन्हें किंग कहा था। सीरीज को युगों की लड़ाई कहा गया था। गुरुवार को विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोनस्टास को कंधे से टक्कर मारी थी। इसी कारण अब वह ऑस्ट्रेलियाई फैन और मीडिया के निशाने पर है।

IND vs AUS: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 बनाए, जानें भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए कितने रन बनाने होंगे?

सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियन मीडिया को लगाई लताड़

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियन मीडिया टीम के 12वें खिलाड़ी की तरह है। वे हमेशा उस प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को निशाना बनाते हैं जो उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होता है। और हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि विराट कोहली को कवर पर रखने से अखबार बिकते हैं। कोहली के कप्तान नहीं होने के बावजूद, उन्होंने पैट कमिंस के साथ उनकी तस्वीर प्रदर्शित की – यह सब सनसनीखेज है।”

उन्होंने कहा, ‘दशकों तक ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने अग्रेशन और स्लेजिंग को स्ट्रेटजी बताया पर जब बात विराट कोहली औऱ विपक्षी खिलाड़ियं की आती है तो वह अचानक खेल की भावना की बात करने लगते हैं।’

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

इरफान पठान ने भी गावस्कर की बात से सहमत थे। उन्होंने कहा, “पहली बात तो यह कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया दोहरे मानदंडों की हदें पार कर रहा है। पहले वे आपको राजा बनाते हैं और फिर आपको जोकर कहकर आक्रामकता दिखाते हैं। आप क्रिकेटर की लोकप्रियता का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं, इस तरह से सिर और पूंछ दोनों आपके हैं, जो हम में से किसी भी पूर्व क्रिकेटर, खासकर भारतीयों को स्वीकार्य नहीं है क्योंकि यह सदियों से होता आ रहा है.” इस मैच में भारतीय खिलाड़ी काले रंग का बैंड पहनकर उतरे हैं। यहां क्लिक करके जानें वजह।