बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। जसप्रीत बुमराह के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी टी20 में भी नहीं होती। उनकी 34 गेंदों पर 33 रन ठोक दिए। इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। एक नजर उन रिकॉर्ड्स पर:

IND vs AUS 4th Test LIVE Score: Watch Here

बुमराह की गेंद पर 4 साल बाद लगा छक्का

जसप्रीत बुमराह के चौथे ओवर में सैम कोनस्टास ने 14 रन ठोके। इसमें 1 छक्का शामिल था। जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में 4 साल बाद छक्का लगा। इससे पहले कैमरन ग्रीन ने 2021 में सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट में छक्का लगाया था।

जोस बटलर की बराबरी की

सैम कोनस्टास ने जसप्रीत बुमराह को 2 छक्के लगाए। वह ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वह 2018 में ओवल में जोस बटलर के बाद जसप्रीत बुमराह के खिलाफ एक पारी में दो छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

बुमराह के एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन

सैम कोनस्टास ने 34 गेंद पर 33 रन ठोककर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक को पीछे छोड़ा। बुमराह के एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2018 में कुक ने 40 गेंद पर 25 रन बनाए थे। उनके पहले स्पेल में सबसे ज्यादा डुप्लेसिस ने 18 गेंद पर 23 रन बनाए। यह बुमराह का डेब्यू टेस्ट था।

बॉक्सिंग डे टेस्ट पर 17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन पहले सत्र में 112 रन बने। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन पहले सत्र में यह सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ही खिलाफ 111 रन बनाए। सैम कोनस्टास की पारी की पूरी डिटेल पढ़ें