ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में मजबूत शुरुआत हासिल कर ली है। मैच के साथ-साथ विवाद की शुरुआत भी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे सैम कोन्सटास और विराट कोहली के बीच मैदान पर हुई अनबन अब विवाद का रूप ले रही है। पहले दिन लंच के बाद सैम ने इस घटना पर अपना पक्ष सामने रखा। इसी बातचीत में यह फैक्ट भी सामने आया कि विराट कोहली कोन्सटास के पसंदीदा खिलाड़ी हैं।

सैम कोन्सटास के पसंदीदा खिलाड़ी हैं विराट कोहली

सैम कोन्सटास ने लंच ब्रेक 7 के ट्रेंट कोपलैंड से बाचतीच की। कोपलैंड ने सवाल किया, ‘विराट कोहली दुनिया में आपके पसंदीदा खिलाड़ी है। आज अचानक उन्होंने आपको कंधे से झटका दिया। थोड़ा बैटल दिखा। वहां क्या बातचीत हुई?’

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

सैम कोन्सटास ने क्या कहा

कोन्सटास ने कहा, ‘हम दोनों भावनाओं में बह गए। मुझे इसका अहसास नहीं हुआ। मैं अपने ग्लव्स ठीक कर रहा था। क्रिकेट में ऐसा होता है।’ कोन्सटास ने अपने हीरो के खिलाफ कुछ नहीं कहा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच ने लिखी दिल की बात

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरेन बैरी ने भी एक्स पर लिखा कि कोन्सटास कोहली को अपना आदर्श मानते हैं। कोहली को ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘अगर आईसीसी विराट और उसके परिवार को सिडनी में छुट्टी नहीं देती है तो हमें भी अपना बैट और बॉल पैक करके घर चले जाना चाहिए। विराट कोहली ने दिखाया कि एक बच्चे ने उनको और उनकी टीम को परेशान किया। कितनी शर्मा की बात है क्योंकि कोन्सटास कोहली को अपना आदर्श मानता है।’ यहां पढ़ें मैच के पहले दिन खेल की सारी अपडेट्स