बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर है। कप्तान रोहित शर्मा को रविवार (22 दिसंबर) को अभ्यास के दौरान बाएं घुटने पर चोट लगी। थ्रोडाउन लेते वक्त गेंद रोहित के घुटने पर लगी। इससे पहले शनिवार को ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हाथ में चोट लग गई थी। वह काफी दिक्कत में दिखे थे।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा को अपनी चोट के बाद घुटने पर बर्फ की सिकाई करते हुए देखा गया और वे मेलबर्न में नेट्स से लंगड़ाते हुए बाहर आए। केएल राहुल की बात करें तो हाथ में चोट लगने के बाद फिजियो तुरंत उपचार के लिए पहुंचे। राहुल के दाहिने हाथ में चोट लगी थी और वह काफी दर्द में दिख रहे थे।
आकाशदीप ने रोहित शर्मा की चोट पर दिया अपडेट
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने रोहित शर्मा की चोट पर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, ” क्रिकेट खेलते समय चोट लगना आम बात है…यह चिंता का विषय नहीं है।” ध्यान रहे कि रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय है। वह मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं और एडिलेड और ब्रिस्बेन दोनों टेस्ट में फेल रहे हैं।
केएल राहुल ने किया है शानदार प्रदर्शन
केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पर्थ टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी। पिंक बॉल टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन ब्रिस्बेन में उन्होंने अहम समय पर अर्धशतक जड़ा और भारत के शीर्ष स्कोरर रहे। राहुल ने अबतक 2 अर्धशतक लगाए हैं और वह इस सीरीज में काफी सहज दिखे हैं। वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 मैच की 6 पारी में 47 के औसत से 235 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल की फॉर्म चिंता का कारण
भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल की फॉर्म चिंता का कारण है। भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट के बाद एशिया से बाहर उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने 16 पारियों में केवल 267 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए हैं। पूरी खबर पढ़ें।