बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ, एडिलेड और गाबा में टेस्ट मैच हो चुके हैं। मेलबर्न और सिडनी में अन्य 2 मैच होने हैं। अब परिस्थितियां थोड़ी भारतीय टीम के अनुकूल होंगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय पेसर्स के साथ-साथ स्पिनर्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मेलबर्न में खूब गर्मी पड़ी रही है। ऐसे में 3 तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही भारतीय टीम एक और स्पिनर खिलाने पर विचार कर सकती है।
रोहित शर्मा को न चाहते हुए भी कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले नितीश रेड्डी की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। नितीश रेड्डी ने गेंदबाजी की है और विकेट भी लिए हैं, लेकिन उन्हें पैनापन लाने के लिए और मेहनत करनी होगी। सुंदर के आने से गेंदबाजी में एक बेहतर विकल्प मिलेगा और बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रविचंद्रन अश्विन ने मेलबर्न में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब वह संन्यास ले चुके हैं।
शुभमन गिल के यह टेस्ट अहम
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 की बात करें तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग करते दिखेंगे। पर्थ की दूसरी पारी के बाद जायसवाल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मेलबर्न में भारतीय टीम उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की है। शुभमन गिल के यह टेस्ट अहम होगा।
विराट कोहली से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद
विराट कोहली ने पर्थ की दूसरी पारी में शतक जड़ा था। इसके बाद 3 पारियों में वह फेल रहे हैं। ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर उन्हें दिक्कत हो रही है। ऋषभ पंत का बल्ला इस सीरीज में अबतक खामोश रहा है। भारतीय टीम चाहेगी कि विकेटकीपर बल्लेबाज अहम मैच में बड़ी भूमिका निभाए।
जसप्रीत बुमराह ने अकेले मोर्चा संभाल रखा है
कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भी चिंता का विषय है। वह लगातार आलोचना का शिकार हो रहे हैं। उनके बल्ले से भी रन निकलना भारत के लिए आवश्यक है। रविंद्र जडेजा ने गाबा टेस्ट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन गेंदबाजी में धार नहीं दिखी थी। तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने अकेले मोर्चा संभाल रखा है। आकाशदीप ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की। दूसरी पारी में उन्हें विकेट मिला। मोहम्मद सिराज ने विकेट जरूर लिया है, लेकिन वह लय में नहीं दिखे हैं। उनसे उम्मीद होगी कि वह अपने डेब्यू टेस्ट की तरह यहां गेंदबाजी करें। मेलबर्न में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर डालें।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर/नितीश कुमार रेड्डी,आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।