भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। एक दर्शक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैदान में घुसने में कामयाब रहा। वह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास से गुजरा। विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की।
IND vs AUS 4th Test LIVE Score: Watch Here
इस घटना के कारण मैच पर कोई असर नहीं पड़ा। सुरक्षाकर्मी तुरंत मैदान पर पहुंचे और उस व्यक्ति को मैदान से बाहर ले गए। कोहली इस घटना से स्पष्ट रूप से नाखुश थे। कोहली को एमसीजी में दर्शकों ने बार-बार नारा लगाए हैं। शायद ऐसा पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास के साथ मैदान पर कंधा लड़ाने के कारण हुआ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस घटना के लिए कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया और उन्हें दो डिमेरिट अंक भी दिए।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर भारतीय खिलाड़ियों ने जताया शोक
इस बीच, भारतीय क्रिकेटर दूसरे दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। बीसीसीआई ने बयान में कहा, “भारतीय टीम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि स्वरूप काली पट्टियां बांधी हुई है।” मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे और 92 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।
ऑस्ट्रेलिया 474 पर आउट
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 474 रन पर आउट हो गई। स्टीव स्मिथ ने 140 रन की शानदार पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने 72, डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास ने 60 और उस्मान ख्वाजा ने 57 रन बनाए। पैट कमिंस 49 और एलेक्स कैरी ने 31 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। आकाशदीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिए। स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड बनाए। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।