बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। उसको भारत के खिलाफ सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट से पहले टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करना पड़ सकता है। जोश इंग्लिस चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लिस के पिंडली में खिंचाव आ गया है। उनको मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान सब्सटीट्यूट के तौर फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी।

IND vs AUS 4th Test LIVE Streaming: Watch Here

ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को बिग बैश लीग में खेलने के लिए रिलीज किए जाने के बाद 29 वर्षीय खिलाड़ी इस हफ्ते टीम में बचे एकमात्र अतिरिक्त बल्लेबाज थे। दिलचस्प बात यह है कि इंग्लिस ने खुद नेशनल ड्यूटी पर लौटने से पहले मौजूदा सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए दो बीबीएल मैच खेले थे।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

मैकस्वीनी की हो सकती है वापसी

इंग्लिस की चोट नाथन मैकस्वीनी के लिए टीम में वापसी का रास्ता बना सकती है, जिन्हें इस टेस्ट से पहले सैम कोनस्टास को शामिल करके बाहर कर दिया गया था। मैकस्वीनी को मिडिल ऑर्डर में सिडनी खेलने का मौका भी मिल सकता है अगर ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर मिचेल मार्श के बजाय एक अतिरिक्त बल्लेबाज को चुनने का फैसला करे। हालांकि, कुछ फिटनेस चिंताओं और मिचेल स्टार्क के बढ़ते वर्कलोड को देखते हुए ऐसा होने की संभावना नहीं है, जिन्हें मेलबर्न में तीसरे दिन के खेल के दौरान अपनी पीठ में दर्द की समस्या थी।

श्रीलंका दौरे से पहले फिट होना चाहेंगे इंग्लिस

ऑस्ट्रेलिया के पास तेज गेंदबाजी कवर के रूप में सीन एबॉट और झाय रिचर्डसन हैं। इस बीच इंग्लिस को श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुने जाने के लिए जल्दी फिट होना होगा। वह स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया को 29 जनवरी को गॉल में होने वाले पहले टेस्ट से पहले यूएई में प्री-टूर कैंप आयोजित करना है।

जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट करके इतिहास रचा

बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट करके इतिहास रच दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। वह 20 से कम से औसत से 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। गेंद के हिसाब से सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। पूरी खबर पढ़ें