ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस गंवा दिया था और उसे पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन टीम इंडिया के लिए शुरुआत में सबकुछ ज्यादा अच्छा नहीं घटा और इस टीम ने अपने पहले तीन विकेट 63 रन पर गंवा दिए। इस मैच में पहला विकेट यशस्वी जयवाल के रूप में गिरा जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और वह 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने आए श्रेयस अय्यर ने खासा निराश किया। श्रेयस के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार मैदान पर आए, लेकिन वह भी एक रन बनाकर आउट हो गए।

साल भर बाद श्रेयस का नहीं चला बल्ला

कंगारू टीम के खिलाफ इस मैच में श्रेयस अय्यर के पास एक शानदार मौका था कि वह टीम के लिए रन बनाएं, लेकिन उन्होंने ना सिर्फ टीम को बल्कि क्रिकेट फैंस को भी खासा निराश कर दिया। श्रेयस इस मैच में ज्यादा अच्छे टच में नहीं दिखे और उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए और तनवीर संघा की गेंद पर अपना कैच क्रिस ग्रीन को थमा बैठे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने इससे पहले दो टी20आई मैच खेले थे जिसमें उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए थे, लेकिन तीसरे मैच में भी वह इस टीम के खिलाफ अपने खराब रिकॉर्ड को सही नहीं कर पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। अब श्रेयस ने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक खेले 3 टी20 मैचों में सिर्फ 20 रन ही बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 12 रन रहा है।

श्रेयस अय्यर ने इस मैच से पहले जो आखिरी टी20 मैच खेला था उसमें वह न्यूजीलैंड के खिलाफ डक पर आउट हुए थे। साल भर के बाद वह भारत के लिए टी20आई मैच खेलने मैदान पर उतरे, लेकिन वह क्लिक नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए। इस मैच में भी वह बड़ा स्कोर नही कर पाए। वहीं इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से भी रन नहीं निकले और वह 2 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन बनाकर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। इस कैच के साथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड टी20 आई में 50 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बने।