ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी, लेकिन चौथे मैच में जैसे ही उन्होंने रफ्तार पकड़ी अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि उन्होंने इस मैच में उन्होंने 28 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 32 रन की पारी जरूर खेली। गायकवाड़ ने अपनी इस पारी के दौरान एक बड़ा टी20 रिकॉर्ड अपने नाम किया और भारत के लिए सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम पर दर्ज था।

ऋतुराज गायकवाड़ ने तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड

ऋतुराज गायकवाड़ टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने टी20 में अपने 4000 रन 116 पारियों में पूरे किए जबकि केएल राहुल ने यह कमाल 117 पारियों में किया था। वहीं ओवरऑल भी अगर बात करें तो वह सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर डेवोन कॉनवे के साथ आ गए और केएल राहुल पांचवें नंबर पर खिसक गए।

टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारी के मामले में)

107 – क्रिस गेल
113 – शॉन मार्श
115 – बाबर आजम
116 – ऋतुराज गायकवाड़
116 – डेवोन कॉनवे
117- केएल राहुल

रोहित, सूर्यकुमार और कोहली के बाद चौथे नंबर पर आए ऋतुराज गायकवाड़

भारत की तरफ से लगातार तीन टी20 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ चौथे नंबर पर आ गए। उन्होंने इस टी20 सीरीज के दूसरे, तीसरे और चौथे मैच को मिलाकर कुल 213 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से तीन लगातार टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 242 रन के साथ रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं।

भारत के लिए लगातार 3 पारियों में सर्वाधिक T20I रन

242 रन – रोहित शर्मा
224 रन – सूर्यकुमार यादव
215 रन – विराट कोहली
213 रन – ऋतुराज गायकवाड़