IND vs AUS 4th T20I Match Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार को गोल्ड कोस्ट के हेरिटेज बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में अभी तक दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है और सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। अब चौथा मुकाबला जीतने वाली टीम इस सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। ऐसे में प्लेइंग 11 का चुनाव दोनों टीमों के लिए जीत के लिहाज से जरूरी होगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बड़े खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है। वह हैं विश्व चैंपियन बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल। वह एक बल्लेबाज के साथ-साथ उपयोगी गेंदबाज भी हैं। उनकी ऑलराउंड ताकत इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिला सकती है। ऐसे में टीम इंडिया को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले वह चोटिल हो गए थे लेकिन अब वह वापसी करने के लिए तैयार हैं।
संजू-हर्षित बाहर, गिल का फॉर्म चिंता का विषय
दूसरी तरफ भारतीय टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं नजर आ रही है। पिछले मैच के हीरो वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा का खेलना लगभग तय मान सकते हैं। यानी संजू सैमसन और हर्षित राणा को एक बार फिर से बाहर रहना पड़ेगा। इसके अलावा कुलदीप यादव को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है तो स्पिनर के तौर पर अक्षर और वाशिंगटन सपोर्ट में रहेंगे और वरुण चक्रवर्ती स्पिन डिपार्टमेंट को लीड करेंगे।
तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का साथ देंगे अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे। भारतीय टीम ने पिछला मुकाबला 187 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए पांच विकेट से अपने नाम किया था। उपकप्तान शुभमन गिल का फॉर्म जरूर चिंता का विषय बना हुआ है। वह जरूर लगातार तीन मैचों में फ्लाप होने के बाद यहां फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। इतना ही नहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी एक लंबी पारी की जरूरत है। अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में 68 रन बनाए थे मगर तीसरे मुकाबले में उनका बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया था।
शिवम दुबे के लिए खतरा?
अर्शदीप सिंह पर एक बार फिर से नजरें होंगी। वह होबार्ट में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। साथ ही नितीश कुमार रेड्डी इंजरी के कारण पहले तीन मैचों में उपलब्ध नहीं थे। अब चौथे मुकाबले में वह मौजूद रहेंगे क्योंकि पहले तीन मैचों से उनके बाहर होने की खबर आई थी। अब चौथे मैच में देखना होगा कि उनकी वापसी होती है या नहीं? अगर वह वापस लौटते हैं तो आउट ऑफ फॉर्म शिवम दुबे की जगह पर खतरा हो सकता है। क्योंकि शिवम के सामने बॉलिंग में नितीश का पलड़ा भारी है।
दोनों टीमों की संभावित Playing 11
भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे/नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टाइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन।
दोनों टीमों के स्क्वाड
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टॉइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, महली बियर्डमैन।
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा।
