भारत ने रविवार (2 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में हराकर सीरीज 1-1 बराबर कर ली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड से 3 खिलाड़ी ट्रेविस हेड, सीन एबट और तनवीर संघा को रिलीज कर दिया गया। हेड और एबट को एशेज की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम से रिलीज किया गया। इसके अलावा संघा को वनडे कप मैच में खेलने के लिए रिलीज किया गया है। बेन ड्वारशुइस की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई।
एशेज की तैयारियां शुरू करते हुए ट्रेविस हेड शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे। हेड अगले हफ्ते होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के बाद उनका पहला फर्स्ट-क्लास मैच होगा। पिछले महीने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है। अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 142 रन बनाने के बाद टी20 और वनडे की आठ पारियों में उनका टॉप स्कोर 31 रहा है।
सीन एबट भी एशेज की तैयारियों को लिए बाहर
जोश हेजलवुड की जगह भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में खेलने वाले सीन एबट को भी शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है। उन्हें एशेज में चोटिल कप्तान पैट कमिंस के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। हेजलवुड और एबट के साथ स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और नाथ लियोन खेलते दिखेंगे। इनके खिलाफ स्कॉट बोलैंड खेलते दिखेंगे।
तनवीर संघा वनडे कप खेलने के लिए रिलीज
लेग स्पिनर तनवीर संघा को सोमवार (3 अक्टूबर) को सिडनी में क्वींसलैंड के खिलाफ वनडे कप मैच में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में एडम जम्पा के कवर के तौर चुने गए हैं, जो अपने दूसरी बार पिता बनने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया का अगले 2 मैचों के लिए टी20 स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, बेन मैकडरमोट (स्टैंडबाय खिलाड़ी) ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस।
