भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड कोस्ट (क्वींसलैंड) के करारा ओवल में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल में 48 रनों से मात दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में भी 2-1 की बढ़त बना ली। अब इस से यह भी तय हो गया है कि भारतीय टीम यह सीरीज नहीं हारेगी। इस मैच में भारतीय टीम ने 167 रन का लक्ष्य डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की।
वहीं भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और कंगारू टीम लंबा-चौड़ा बल्लेबाजी क्रम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाया। भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ही सिमट गई। इस तरह भारत ने 48 रनों से मुकाबला जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया में यह दूसरा सबसे सफल डिफेंडिंग स्कोर था। खास बात यह है कि पहले स्थान पर भी भारत ही है जिसने 2020 में कैनबरा में 162 रन डिफेंड किए थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के अलावा चौथे और पांचवें स्थान पर भी भारत ही है।
ऑस्ट्रेलिया में डिफेंड हुए सबसे कम स्कोर
- 162- भारत, कैनबरा, 2020
- 168- भारत, गोल्ड कोस्ट 2025 *
- 179- इंग्लैंड, कैनबरा, 2022
- 185- भारत, मेलबर्न, 2016
- 185- भारत, एडिलेड, 2016
इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया का यह अपने घर पर दूसरा सबसे कम स्कोर भी रहा। इससे पहले 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रन ही बना पाई थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब 168 रन का लक्ष्य चेज कर रही थी एक समय उसका स्कोर 91 रन पर तीन विकेट था। फिर देखते ही देखते अगले 28 रन में सभी 7 विकेट गिर गए और पूरी मेजबान टीम 119 रन पर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया का घर में सबसे कम स्कोर
- 111- बनाम न्यूजीलैंड, सिडनी, 2022
- 119- बनाम भारत, गोल्ड कोस्ट, 2025
- 127- बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न, 2010
- 131- बनाम भारत, मेलबर्न, 2011
क्या रहा मैच का हाल?
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने भारत के लिए सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली थी। उसके बाद गेंदबाजों ने कमाल करते हुए मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली। अब सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
