IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने ब्रिसबेन के गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दौरान पहली पारी में एक और शतक जड़ा। हेड ने 160 गेंदों पर 152 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत हो गई। वहीं दूसरी तरफ पूर्व भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन से खुश नहीं थे। पुजारा ने हेड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की रणनीति की आलोचना की और कहा कि भारत के गेंदबाज हेड पर हावी नहीं हो पाए।
हेड के खिलाफ भारत ने की खराब गेंदबाजी
पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए एक योजना का भी खुलासा किया जिसे भारत हेड के खिलाफ इस्तेमाल कर सकता था ताकि उनके स्कोरिंग एरिया को रोका जा सके। पुजारा ने माना कि हेड को भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई परेशानी नहीं हुई और वो शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते रहे।
हेड के लिए नहीं थी भारत के पास योजना
चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के लिए कमेंटेटरों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने ट्रेविस हेड की ताकत के मुताबिक गेंदबाजी की, जिससे उन्हें आसानी से रन बनाने का मौका मिला। पुजारा ने दावा किया कि हेड के लिए भारत के पास कोई खास योजना नहीं थी और हेड ने हाल के दिनों में भारत को काफी परेशान किया है। उन्हें लगता है कि भारत ने ऑफ स्टंप के बाहर उनके स्कोरिंग एरिया को सीमित करने के बजाय बहुत ज्यादा शॉर्ट-पिच गेंदें फेंकी।
हेड के खिलाफ ज्यादा शॉर्ट गेंदें क्यों फेंकी गई
पुजारा ने कहा कि भारत ने जिस तरह से गेंदबाजी की खासकर ट्रैविस हेड के खिलाफ, आप जानते हैं कि उन्होंने पहले और दूसरे मैच में रन बनाए, उन्हें गेंदबाजी करते समय योजनाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया। शॉर्ट गेंदें थोड़ी ज्यादा फेंकी गईं, लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर उनके स्कोरिंग को रोकना होगा। भारतीय गेंदबाज उन्हें चौथे और पांचवें स्टंप पर गेंदबाजी करते रहे और इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिला।
हेड के खिलाफ भारत ने की खराब गेंदबाजी
ट्रैविस हेड जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी करने की रणनीति पर बोलते हुए पुजारा ने बताया कि भारत को किस तरह से उचित फील्ड प्लेसमेंट के साथ उनके खिलाफ गेंदबाजी करनी चाहिए थी। उन्होंने दावा किया कि हेड को खुलकर रन बनाने की अनुमति दी गई थी क्योंकि उसका स्ट्राइक रेट बिल्कुल भी कम नहीं हुआ था। मुझे लगता है कि भारत को मिडविकेट की जगह पर स्टंप पर सीधी लाइन में गेंदबाजी करनी चाहिए थी। ऑन-साइड पर चार फील्डर होने चाहिए थे जबकि ऑफ-साइड पर पांच फील्डर होने चाहिए थे, लेकिन ऐसा कहीं नहीं दिखा। भारत ने हेड के खिलाफ काफी खराब गेंदबाजी की और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।
इस बीच आपको बता दें कि गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन 5 विकेट लिए और कपिल देव को 2 बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।