IND vs AUS: गाबा टेस्ट मैच में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की 152 रन की पारी के दम पर अपना शिकंजा भारत पर मजबूत कर लिया। हालांकि इस मैच में उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया, लेकिन जब तक हेड आउट हुए तब तक कंगारू टीम बेहद मजबूत स्थिति में आ चुकी थी। हेड को बुमराह ने आउट किया और उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ की। हेड ने इस मैच में बुमराह का सामना डटकर किया, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें किस गेंदबाज से भय महसूस हुआ था।
हेड ने बताया, रवींद्र जडेजा की गेंद पर हुई घबराहट
हेड ने मैच के बाद कहा कि बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और विकेट लेने वाली गेंदें फेंकी और उनका सामना करना हमेशा कठिन रहा। मुझे स्टीव स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है और जब वो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो मेरी अनदेखी हो जाती है। मुझे लगा कि बल्लेबाजी के दौरान उनके पैर का मूवमेंट काफी अच्छा था और इससे मुझे भी प्रेरणा मिली। मैं अपनी टीम के लिए अच्छा खेलना चाहता हूं और इसका आनंद ले रहा हूं।
हेड ने आगे कहा कि इस मैच में शुरुआत में मुझे स्पिन के खिलाफ यानी रवींद्र जडेजा की गेंद पर कुछ घबराहट हुई, लेकिन फिर जैसे-जैसे मैंने उनकी गेंदों का सामना किया मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया और मैंने अपनी लय भी हासिल कर ली। हालांकि इस मैच के दौरान हेज को जडेजा की गेंदों पर संघर्ष करते हुए देखा गया। हालांकि वो भारतीय तेज गेंदबाजों को बड़ी ही आसानी से खेलते हुए नजर आए। हेड ने अपनी पारी के दौरान 18 चौके लगाए और 160 गेंदों पर 152 रन की पारी खेली।
इस बीच आपको बता दें कि गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन 5 विकेट लिए और कपिल देव को 2 बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।