भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत की। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 10 विकेट की जीत से शानदार वापसी की। इस हार के बाद भारत के दिग्गज ने टीम इंडिया को सलाह दी है। गावस्कर ने जिस तरह यह बात कही वह सलाह के साथ-साथ फैंस को टीम इंडिया के लिए ताना भी लग रहा है।

एडिलेड टेस्ट में हारा भारत

भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट महज ढाई दिन में हार गई। गावस्कर ने कहा कि टीम के पास अब तीसरे टेस्ट कि लिए अतिरिक्त समय है जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहिए। खिलाड़ियो को होटल रूम से बाहर आना होगा।

IND vs AUS: टीम इंडिया को ट्रैविस हेड को बधाई देनी चाहिए थी …, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर भी दिया बयान

सुनील गावस्कर ने की प्रैक्टिस की अपील

सुनील गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर्स से कहा, ‘बची हुई सीरीज को तीन मैचों की सीरीज की तरह देखना होगा। जो हो गया उसे भूल जाए। मैं चाहता हूं कि टीम बचे हुए दिनों में प्रैक्टिस करे। यह बहुत अहम है। आप होटल रूप में नहीं बैठ सकते। आप यहां क्रिकेट खेलने आए हैं औऱ आपको वही करना होगा।’

अपनी बात जारी रखते हुए गावस्कर ने कहा, ‘आपको पूरे दिन अभ्यास करने की ज़रूरत नहीं है। आप सुबह या दोपहर, जो भी समय चाहें, एक सत्र का अभ्यास कर सकते हैं, लेकिन इन दिनों को बर्बाद न करें। यदि टेस्ट मैच पांच दिनों तक चलता तो आप यहां टेस्ट मैच खेल रहे होते।’

वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन में यकीन नहीं रखते गावस्कर

गावस्कर ने कहा की वह वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन में यकीन नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘कुछ ऐसा है जिस पर मैं विश्वास नहीं करता। वैकल्पिक प्रशिक्षण का निर्णय कप्तान और कोच के पास होना चाहिए। कोच को कहना चाहिए, ‘अरे, आपने 150 रन बनाए, आपको अभ्यास में आने की आवश्यकता नहीं है। अरे, आपने मैच में 40 ओवर फेंके, आपको अभ्यास के लिए आने की जरूरत नहीं है। उन्हें विकल्प नहीं दिया जाना चाहिए। यदि आप खिलाड़ियों को वह विकल्प देते हैं, तो उनमें से बहुत कहेंगे कि वह कमरे में ही रहेंगे।’