IND vs AUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत मिली थी जो पर्थ में खेला गया था। इस मैच में रोहित शर्मा की जगह टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह थे। वहीं रोहित शर्मा की एडिलेड टेस्ट मैच में वापसी हुई और भारत को 10 विकेट से हार मिली। भारत को अब तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेलना है जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होगी, लेकिन इससे पहले पूर्व कंगारू खिलाड़ी साइमन कैटिज ने बुमराह और रोहित की कप्तानी की तुलना की।
बुमराह ने गेंदबाजों का किया अच्छा इस्तेमाल
साइमन कैटिच ने अराउंड द विकेट पॉडकास्ट पर कहा कि जब आप दोनों नतीजों की तुलना करते हैं तो जाहिर है कि पर्थ में रोहित शर्मा चूक गए और मुझे लगा कि बुमराह की कप्तानी और खासकर जिस लेंथ से उन्होंने गेंदबाजी की वह एडिलेड की तुलना में कहीं बेहतर थी। पर्थ में पहले दिन जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7/67 था, तब भारत ने स्टंप्स पर अटैक किया और बहुत ज्यादा फुलर और स्ट्रेट लेंथ से गेंदबाजी की। बुमराह ने अपने गेंदबाजों का चतुराई से इस्तेमाल किया, लेकिन एडिलेड में रोहित ऐसा नहीं कर पाए।
एडिलेड में रोहित गेंदबाजों का नहीं कर पाए अच्छा इस्तेमाल
कैटिच ने आगे कहा कि रोहित को अपने तेज गेंदबाजों के साथ थोड़ा और सक्रिय होने की जरूरत है और उन्हें स्टंप के पीछे से सटीक फीडबैक देने की जरूरत है। एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद अगर आप पिच को देखें तो पाएंगे कि वहां काफी वाइडर और शॉर्टर गेंद फेंकी गई जो 7-8 मीटर के निशान पर थे। इस मैच में रोहित शर्मा पहले स्लिप पर थे और उन्होंने ये सब होते हुए देखा। ऐसा होने पर उन्हें अपने तेज गेंदबाजों के साथ थोड़ा और सक्रिय होने की जरूरत है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया उस सत्र में एक विकेट खोकर बड़ी संकट से निकल गए और इसका रिजल्ट ये हुआ कि वो टेस्ट मैच जीत गया।