भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच शनिवार (12 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट भारतीय टीम 295 रन से जीती थी। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन दबाव फिर भी कंगारुओं पर होगा।

इसका सबसे बड़ा कारण ऑस्ट्रेलिया में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड है। रेड बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम 2014 के बाद से केवल 3 मैच ही ऑस्ट्रेलिया में हारी है। भारतीय टीम 2018 में पर्थ टेस्ट के बाद से एक भी रेड बॉल टेस्ट नहीं हारी है। 2020-21 में भारतीय टीम 1 टेस्ट हारी थी, लेकिन वह मैच पिंक बॉल से खेला गया था। रेड बॉल टेस्ट में अजेय रही थी।

IND vs AUS: गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 घोषित, पैट कमिंस ने किया एक बदलाव

भारतीय टीम ने 2021 में भेदा दुर्ग

आलम ये रहा कि 1988 से 2021 तक गाबा में ऑस्ट्रेलिया की टीम अजेय थी। भारतीय टीम ने 2021 में कंगारू टीम के दुर्ग को भेद दिया। इसके साथ ही पिंक बॉल टेस्ट में 36 रन पर आउट होने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम किया था। ऐसे में भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट में हार से बहुत चिंतित नहीं होगी।

भारत का ऑस्ट्रेलिया में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड (रेड बॉल क्रिकेट)

टीमपरिणामअंतरखिलाफग्राउंडदिन
भारतहार48 रनऑस्ट्रेलियाएडिलेड9 दिसंबर 2014
भारतहार4 विकेटऑस्ट्रेलियाब्रिस्बेन17 दिसंबर 2014
भारतड्रॉऑस्ट्रेलियामेलबर्न26 दिसंबर 2014
भारतड्रॉऑस्ट्रेलियासिडनी6 जनवरी 2015
भारतजीत31 रनऑस्ट्रेलियाएडिलेड6 दिसंबर 2018
भारतहार146 रनआस्ट्रेलियापर्थ14 दिसंबर 2018
भारतजीत137 रनऑस्ट्रेलियामेलबर्न26 दिसंबर 2018
भारतड्रॉऑस्ट्रेलियासिडनी3 जनवरी 2019
भारतजीत8 विकेटऑस्ट्रेलियामेलबर्न26 दिसंबर 2020
भारतड्रॉऑस्ट्रेलियासिडनी7 जनवरी 2021
भारतजीत3 विकेटऑस्ट्रेलियाब्रिस्बेन15 जनवरी 2021
भारतजीत295 रनऑस्ट्रेलियापर्थ22 नवंबर 2024