बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच आखिरी दिन बुधवार (18 दिसंबर) को रोमांचक मोड़ पर है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 89 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को 275 रन का टारगेट मिला। गाबा टेस्ट में बारिश की आंख मिचौली जारी है नहीं तो 55 ओवर में यह टारगेट चेज किया जा सकता है। ऐसा भी हो सकता है ऑस्ट्रेलिया इस टारगेट को डिफेंड कर जाए। गाबा में चौथी पारी में रन चेज का इतिहास तो कम से कम यही बताता है।

गाबा में केवल 1 बार 250 से ज्यादा का स्कोर चेज हुआ है। यह चेज भारतीय टीम ने ही किया था। जनवरी 2021 में भारत ने 7 विकेट खोकर 329 रन बनाए थे। इसके अलावा गाबा में कभी 250 से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के नाम दूसरा सबसे सफल रन चेज है। उसने नवंबर 1951 में 7 विकेट पर 236 रन का टारगेट चेज किया था। केवल 10 बार यहां 100 से ज्यादा का टारगेट चेज हुआ है। नीचे टेबल में पूरा रिकॉर्ड देख सकते हैं।

गाबा में सफल रन चेज का रिकॉर्ड

टीमस्कोरओवरपारीपरिणामविपक्षी टीमकब हुआ मैच
भारत329/7974जीत गयाऑस्ट्रेलिया15 जनवरी 2021
ऑस्ट्रेलिया236/7864जीत गयावेस्टइंडीज9 नवंबर 1951
ऑस्ट्रे्लिया219/2574जीत गयावेस्टइंडीज28 नवंबर 1975
ऑस्ट्रेलिया190/360.54जीत गयाइंग्लैंड26 नवंबर 1982
ऑस्ट्रेलिया173/0504जीत गयाइंग्लैंड23 नवंबर 2017
इंग्लैंड170/3544जीत गयाऑस्ट्रेलिया1 दिसम्बर 1978
इंंग्लैंड162/4804जीत गयाऑस्ट्रेलिया10 फ़रवरी 1933
ऑस्ट्रेलिया157/0464जीत गयाइंग्लैंड23 नवंबर 1990
ऑस्ट्रेलिया147/2524जीत गयाइंग्लैंड5 दिसंबर 1958
ऑस्ट्रेलिया130/623.14जीत गयाभारत17 दिसंबर 2014